नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. शिक्षा निदेशालय के अनुसार, 1 दिसंबर से नर्सरी में दाखिला के लिए फॉर्म मिलने शुरू हो जाएंगे. जो अभिभावक अपने बच्चे का दाखिला निजी स्कूलों में करना चाहते हैं, वे निजी स्कूल पहुंचकर फॉर्म ले सकते हैं. शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि स्कूल 25 रुपये में अभिभावकों को फॉर्म उपलब्ध कराएं.
दाखिला के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत :नर्सरी में दाखिला के लिए 23 दिसंबर 2022 तक आवेदन करना होगा. अभिभावक के लिए बेहतर रहेगा कि अभी से उन डॉक्यूमेंट को ढूंढकर निकाल लें. इससे आपको लास्ट मिनट पर परेशानी नहीं होगी. जैसे बच्चे का आधार कार्ड, अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड (एड्रेस प्रूफ के लिए) माता-पिता में से किसी एक का वोटर आईडी कार्ड, बिजली, टेलीफोन, पानी का बिल या पासपोर्ट, पैरेंट्स में से किसी एक का आधार कार्ड.
ये भी पढ़ें :-MCD Election: दिल्ली निर्वाचन आयोग ने 4 दिसंबर तक एक्जिट पोल पर लगाई रोक
पॉइंट का सिस्टम भी समझ लीजिए : शिक्षा निदेशालय ने नर्सरी दाखिला के लिए सभी निजी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वह दाखिला के संबंध में दाखिला का मानदंड स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड करें. साथ ही दाखिला के मानदंड क्या होंगे, इसके बारे में शिक्षा विभाग को भी जानकारी देनी होगी. शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देशों के तहत तैयार मानदंडों में निजी स्कूल स्कूल से घर की दूरी, एकल संतान, सिबलिंग, माता-पिता के स्कूल के पूर्व छात्र होने के आधार पर अंक देते हैं. सबसे अधिक अंक स्कूल से घर की दूरी के आधार पर दिए जाते हैं. ऐसा गत वर्ष के दाखिला में देखने को मिला है कि जिसके 100 पॉइंट में से अधिक पॉइंट होते हैं, उसका दाखिला की पहली लिस्ट में नाम आता है और दाखिला पक्का हो जाता है. हालांकि दाखिला के लिए एक सीट पर कई आवेदन आते हैं.
ये भी पढ़ें :-MCD ELection 2022 : सोशल मीडिया के जरिए तंज कस रही BJP, AAP नुक्कड़ नाटक कर खोल रही पोल