दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU Admission update: CUCET के जरिए होगा दाखिला, तैयार हुई विस्तृत रूपरेखा - डीयू एडमिशन 2021

अब देशभर की सभी यूनिवर्सिटी में अगले साल से एंट्रेंस एग्जामिनेशन के आधार पर दाखिला प्रक्रिया शुरू हो सकती है. ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार दाखिला सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेस टेस्ट (सीयूसेट) के माध्यम से होंगे. इसके लिए विस्तृत रूपरेखा डीयू ने तैयार कर ली है.

admission in delhi university
CUCET के जरिए होगा डीयू में दाखिला

By

Published : Feb 23, 2021, 5:06 PM IST

नई दिल्ली:देशभर की सभी यूनिवर्सिटी में अगले साल से एंट्रेंस एग्जामिनेशन के आधार पर दाखिला प्रक्रिया शुरू हो सकती है. दरअसल, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) की एक एक्सपर्ट कमेटी इस पर विचार कर रही है, जिसके अंतर्गत 'सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंटरेंस टेस्ट' (CUCET) सभी यूनिवर्सिटी में लागू किया जाए.

CUCET के जरिए होगा डीयू में दाखिला

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए होगा CUCET

इसके साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला लेने के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट अगले एकेडमिक सेशन से लागू हो सकता है, हालांकि यह कॉमन एंट्रेंस केवल एक यूनिवर्सिटी के लिए नहीं होगा, बल्कि देशभर की सभी यूनिवर्सिटी के लिए 12वीं पास कर आए छात्रों को यह टेस्ट देना होगा, जिसके बाद स्कोर के मुताबिक छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी लेकर बीएचयू, एएमयू, मोतीहारी यूनिवर्सिटी समेत सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला ले पाएंगे. यानी कि देशभर की किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए छात्रों को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें:-जनकपुरी: बीजेपी पार्षद नरेंद्र चावला का राउंड अप, जानी लोगों की परेशानी

SAT की तर्ज पर लागू होगा CUCET

सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक्टिंग वाइस चांसलर प्रोफेसर पीसी जोशी ने बताया जिस प्रकार यूएस में कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए स्कॉलास्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट (SAT) देना होता है. ठीक उसी की तर्ज पर हमारे देश में सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंटरेंस टेस्ट (CUCET) लागू किए जाने की तैयारी की जा रही है.

यह टेस्टर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा करवाया जाएगा और इस टेस्ट को देने के बाद छात्र देशभर की किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला ले पाएंगे, इससे अकाडमिक सेशन 2021-22 से लागू किए जाने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details