नई दिल्ली : द्वारका स्थित आईपी यूनिवर्सिटी के नए सेशन के अलग-अलग प्रोग्राम के कैंडिडेट्स और संभावित आवेदकों के एडमिशन से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के लिए दूसरा एडमिशन फेयर का आयोजन किया गया. दो बार में आयोजित इस एडमिशन फेयर में लगभग 2000 आवेदक और संभावित आवेदक पहुंचे थे. पहला एडमिशन फेयर एक सप्ताह पहले 7 मई को आयोजित किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में आवेदक पहुंचे थे और उनका रिस्पोंस भी अच्छा था.
यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के मुताबिक, तकरीबन ढाई हजार आवेदकों एवं संभावित आवेदकों ने इसमें भाग लिया था. दो सत्र में डिवाइड किये गए एक दिन के एडमिशन फेयर में इस यूनिवर्सिटी के नए सत्र से जुड़े प्रोग्राम के आवेदकों और संभावित आवेदकों ने दाखिले से जुड़े सवालों का जवाब पाकर अपनी समस्याओं को सुलझाया.
आईपी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि यूनिवर्सिटी में UG से लेकर PHD तक करीब 200 प्रोग्राम में नए सत्र के लिए एडमिशन की ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है. एडमिशन के लिए अलग-अलग प्रक्रियाएं है. किसी में नेशनल लेवल टेस्ट है, तो किसी में यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा से दाखिले होंगे. वहीं किसी में अंतिम परीक्षा के अंकों एवं साक्षात्कार के आधार पर दाखिले होंगे. बहुत सारे प्रोग्राम में सीयूईटी स्कोर भी दाख़िले के लिए स्वीकार किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि कुछ नेशनल लेवल टेस्ट आधारित प्रोग्राम की काउंसिलिंग हम अगले हफ्ते से शुरू कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी भी हमने शुरू कर दी है. यूनिवर्सिटी आधारित प्रवेश परीक्षाओं एवं काउंसलिंग की प्रक्रिया से आवेदकों को अवगत कराने के लिए भी हम इस तरह के एडमिशन फेयर के आयोजन पर विचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :कर्नाटक: कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री पद पर फैसले के लिए पार्टी अध्यक्ष को अधिकृत किया