नई दिल्ली: 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके मद्देनजर विपक्षी पार्टियां केंद्र में बैठी भाजपा सरकार को घेरने के लिए रणनीति बना रही हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के विभिन्न राज्यों में घूमकर सभी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं. इधर, कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार ने विपक्षी पार्टियों को लड़ने के लिए नई ऊर्जा दे दी है. केजरीवाल की आम आदमी पार्टी तेजी से उभरती राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पा चुकी है. दिल्ली और पंजाब में सरकार होने के साथ-साथ गुजरात, गोवा में भी इनके विधायक हैं. विपक्षी पार्टियां दिल्ली के सीएम केजरीवाल को भी अपने साथ जोड़ने में लगी हैं.
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे रविवार को सीएम केजरीवाल से मिले. सीएम ने ट्वीट कर बताया कि आज अपने आवास पर आदित्य ठाकरे के आतिथ्य का अवसर मिला. देश के वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर उनसे विस्तार से बातचीत हुई. इस दौरान आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे. एक घंटे चली इस मुलाकात के दौरान कर्नाटक में कांग्रेस की जीत, पंजाब में आप की जीत और उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत पर चर्चा हुई. भविष्य में मिलकर कैसे मोदी को रोका जाए इस पर भी विचार-विमर्श किया गया. मालूम हो कि सीएम केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान फरवरी में मुंबई में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए गए थे. इनकी मुलाकात से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र चुनाव दोनों साथ मिलकर लड़ेंगे.