दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एडहॉक शिक्षकों ने गाकर सुनाई अपनी परेशानियां, बनाया रैप सॉन्ग - डीयू शिक्षक गाकर एडहॉक की परेशानी बता रहे

डीयू में प्रति 4 महीने के कांट्रैक्ट पर सालों से यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति को लेकर मांग तेज हो गयी है. एडहॉक टीचरों ने तमाम परेशानियों को लेकर एक रैप सांग तैयार किया है, जिसमें शिक्षक गाकर एडहॉक की परेशानी बता रहे हैं.

Adhoc teachers of Delhi University have heard their problems by singing, created a rap song
टीचरों की परेशानियों को लेकर रैप सांग तैयार

By

Published : Dec 13, 2020, 2:27 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रति 4 महीने के कांट्रैक्ट पर सालों से यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति को लेकर मांग तेज हो गयी है. अब शिक्षकों ने एक गाने के जरिए अपनी परेशानी जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की है. दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन द्वारा एडहॉक टीचरों की तमाम परेशानियों को लेकर एक रैप सांग तैयार किया है, जिसमें शिक्षक गाकर एडहॉक की परेशानी बता रहे हैं.

टीचरों की परेशानियों को लेकर रैप सांग तैयार

दशकों से पढ़ा रहे एडहॉक शिक्षक


DU एजुकेशन काउंसिल के सदस्य डॉ राजेश झा ने बताया पिछले कई सालों से यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे करीब 5000 शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही हैं. एडहॉक शिक्षक दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉलेजों में पिछले 10-15 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें 4 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जाता है और फिर 4 महीने बाद नया कॉन्ट्रैक्ट दे दिया जाता है. लेकिन उनकी स्थाई नियुक्ति नहीं होती.

यह भी पढ़ें:-सड़क किनारे खिलौने बेच रहे दुकानदार आर्थिक तंगी से परेशान


शिक्षकों के मुताबिक DU में शिक्षकों के पद खाली हैं, लेकिन उन पदों पर स्थाई नियुक्तियां नहीं की जा रही है. जिसके चलते ना केवल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का बल्कि जो एडहॉक टीचर पढ़ा रही हैं. उन्हें भी कोई प्रशासनिक लाभ नहीं मिल रहा है. जिसके बाद शिक्षकों ने इस गाने के जरिए अपनी आवाज बुलंद की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details