दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली के मेयर को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के लिए आदेश गुप्ता लिखेंगे पत्र - अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए लिखेंगे पत्र

जहांगीरपुरी में बुलडोजर एक्शन के एक दिन बाद दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर कहा कि अब पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली के मेयर को अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के लिए पत्र लिखेंगे.

Adesh Gupta will write letter
Adesh Gupta will write letter

By

Published : Apr 23, 2022, 10:33 AM IST

नई दिल्ली:जहांगीरपुरी में बुलडोजर एक्शन के एक दिन बाद दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर कहा कि अब पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली के मेयर को अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के लिए आज यानी कि गुरुवार को पत्र लिखेंगे. उन्होंने कहा कि रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए यह पत्र होगा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित विपक्षी दलों की भी आलोचना करते हुए कहा कि जहांगीरपुरी में दंगाइयों को बचाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि दंगाइयों को तुष्ट करने के लिए कांग्रेस और वामपंथी नेता जहांगीरपुरी गए हैं. मुझे यह भी पता चला है कि ममता बनर्जी भी उनसे मिलने आ रही हैं. आदेश गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि आप विधायक और पार्षद अपने क्षेत्रों में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने के लिए समर्थन कर रहे हैं और उनको इसी के लिए बसाया गया है.

आदेश गुप्ता लिखेंगे पत्र

वहीं रामवीर बिधूड़ी ने कहा कि मदनपुर खादर में बांग्लादेशियों और रंगीन ने यूपी सरकार की करीब 100 बीघा जमीन पर कब्जा किया हुआ था, जब हमने यूपी सरकार को अवगत करवाया तो एक महीने में जमीन खाली करवाया गया. क्या दिल्ली सरकार ने ऐसा किया नहीं किया, बल्कि दिल्ली सरकार ने उन्हें बसाया वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा या हमारा आंदोलन इनके खिलाफ जारी रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details