नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का कहना है कि मौजूदा समय में कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई. लेकिन दिल्ली सरकार ने वक्त रहते इसमें अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए कोई दखल नहीं दी. मौजूदा समय में मंदिर को पुनः स्थापित करने की मांग की जा रही है.
आदेश गुप्ता हनुमान मंदिर मामले में उप राज्यपाल से मिलेंगे आदेश गुप्ता ने सिलसिलेवार तरीके से घटना का क्रम बताते हुए कहा कि पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट के प्रोजेक्ट में मंदिर बीच में आ रहा था. पीडब्ल्यूडी ही इस मंदिर को हटाने को लेकर कोर्ट गई थी. जिसमें नॉर्थ एमसीडी और दिल्ली पुलिस के कोऑपरेट नहीं करने की बात कही गई थी. कोर्ट ने इसे लेकर आदेश दिया. इसका विरोध भी हुआ और जब कोर्ट के पास यह मामला पहुंचा और इसे दिल्ली सरकार की धार्मिक कमेटी के ऊपर छोड़ा गया.
'धार्मिक कमेटी ने इस संबंध में कोई कोशिश नहीं की'
गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार की धार्मिक कमेटी ने इस संबंध में कोई कोशिश नहीं की जिसके बाद कोर्ट के आदेशानुसार मंदिर हटाना पड़ा. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हनुमान जी की पूजा करते हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी सरकार ही ऐसे मामलों पर कुछ नहीं करती.
ये भी पढ़ें:-चांदनी चौक में हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन
आदेश गुप्ता ने कहा कि वह और उनकी पार्टी के अन्य नेता जल्दी ही इस मामले की जांच को लेकर दिल्ली के उप राज्यपाल से मिलेंगे. साथ ही मंदिर को स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह इसे लेकर दिल्ली सरकार से मांग करेंगे.