नई दिल्ली: बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष आदेश गुप्ता आज पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से औपचारिक मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान बड़ा भावुक माहौल बन गया.
पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से मिले नवनियुक्त अध्यक्ष आदेश गुप्ता दरअसल, लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव, इन चुनाव में पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं से अधिक निगम के पार्षदों की भूमिका रही. उत्तरी दिल्ली नगर निगम में मेयर और स्थाई समिति सदस्य के तौर पर आदेश गुप्ता काफी सक्रिय रहे थे. उन्होंने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रहे मनोज तिवारी के नेतृत्व में संगठन में भी खूब काम किया. जो जिम्मेदारी मिली उसे निभाया और अचानक अब उन्हें जब प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया तो वो भावविभोर हो गए.
लिया मनोज तिवारी का आशीर्वाद
गुरुवार को आदेश गुप्ता ने मनोज तिवारी के निवास पर पहुंच कर उनका आशीर्वाद लिया और मिठाई भी खिलाई. मनोज तिवारी ने भी हर संभव सहयोग करने और राजनीति में नई जिम्मेदारी मिलने की बधाई दी. साथ ही जब उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष आदेश गुप्ता को मिठाई खिलाई तो कहा 'हमें जाने की मिठाई, तुम्हें आने की मिठाई'. बता दें कि आदेश गुप्ता शुक्रवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. इस मौके पर बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता वहां रहेंगे. इससे पूर्व ही आदेश गुप्ता मनोज तिवारी से मुलाकात करने पहुंच गए.