नई दिल्लीः केजरीवाल सरकार द्वारा लायी गयी नयी आबकारी नीति के खिलाफ आज बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में नेता समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर मौन उपवास कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी, बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण सिंह, राज्यसभा सांसद विजय गोयल समेत दिल्ली के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष शामिल हुए.
वहीं भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने आदेश गुप्ता को पानी पिलाकर उपवास खत्म कराया. बता दें कि नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि इस नई आबकारी नीति के तहत अब 21 वर्ष के लोग शराब खरीद सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जितने भी सरकारी ठेके हैं, उन्हें प्राइवेट सेक्टरों में दिया जाएगा.
'बीजेपी दिल्ली को 'शराब की राजधानी' नहीं बनने देगी'
वहीं प्रदर्शन में शामिल हुए बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि बीजेपी दिल्ली को 'शराब की राजधानी' नहीं बनने देगी और इसके लिए एक भी नयी शराब की दुकान नहीं खुलने देगी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा शराब की नयी नीति केवल आम आदमी पार्टी और सरकार का फंड बढ़ाने के लिए लायी गयी है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक ही झटके में शराब का कमीशन बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया और इस तरीके से पार्टी के लिए एक हजार करोड़ रुपये का फंड जुटाने का खेल कर लिया गया है. इस समय दिल्ली में 639 शराब की दुकानें हैं, जिसे प्रत्येक निगम वार्ड में तीन दुकानों के हिसाब से 850 तक बढ़ाने का इरादा है.