दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रामलला प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिल्ली-एनसीआर से चलेंगी अतिरिक्त बसें

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे. ऐसे दिल्ली एनसीआर से अयोध्या के लिए जाने वाले यात्रियों की संख्या के आधार पर किस बस अड्डे से कितनी बसें चलाई जाएंगी इसका निर्णय लिया जाएगा.

रामलला प्राण प्रतिष्ठा
रामलला प्राण प्रतिष्ठा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 30, 2023, 10:47 PM IST

रामलला प्राण प्रतिष्ठा

नई दिल्लीः अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने जा रहा है. एक तरफ जहां अयोध्या दिल्ली के बीच नई ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दी है. वहीं, दूसरी तरफ स्पेशल बसें भी आयोध्या के लिए चलाई जाने की योजना है. अधिकारियों के मुताबिक अयोध्या जाने वाले यात्रियों की संख्या के आधार पर किस बस अड्डे से कितनी बसें चलाई जाएंगी इसका निर्णय लिया जाएगा.

अभी इन स्थानों से चलती है बसें:दिल्ली के आनंद विहार, कश्मीरी गेट और सराय काले खां, गाजियाबाद के कौशांबी और नोएडा से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की बसें चलती है. अभी कौशांबी, साहिबाबाद, लोनी, अयोध्या, गोरखपुर समेत अन्य डिपो की करीब 12 बसें दिल्ली से अयोध्या के बीच चलती है. इन बसों में नियमित भीड़ भी रहती है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के अयोध्या जाने की उम्मीद है. ऐसे में इस रूट की बसों में भीड़ बढ़ सकती है.

ये है तैयारी:यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि अभी सरकार की ओर से दिल्ली एनसीआर से अयोध्या के लिए 22 जनवरी या उसके आसपास की तारीख पर अतिरिक्त बसें चलाने का कोई निर्देश नहीं मिला है. लेकिन हमारे पास पर्याप्त संख्या में बसें हैं. दिल्ली व एनसीआर के जिस बस अड्डे पर अयोध्या के लिए सवारी बढ़ेगी वहां पर अतिरिक्त बसें उतारी जाएंगी. इसकी तैयारी पूरी है. अभी भी दिल्ली से अयोध्या के लिए बसें चल रही है. राम मंदिर के उद्घाटन के बाद इस रूट पर नियमित यात्रियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है. यदि यात्रियों की भीड़ बढ़ती है तो रूट पर नई बसों का संचालन किया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details