नई दिल्ली :दिल्ली भाजपा अध्यक्ष Adesh Gupta की अध्यक्षता में बुधवार को सिविक सेंटर के अंदर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें दिल्ली भाजपा के सभी पार्षद मौजूद थे. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नमो एप से भाजपा के सभी पार्षदों को पूरी तरीके से रूबरू कराना था.
कार्यक्रम में आदेश गुप्ता ने अपने संबोधन में भाजपा के सभी पार्षदों को स्पष्ट रूप से कहा कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ-साथ उन्हें नमो एप पर भी अपने द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों की जानकारी न सर्फ डालनी होगी बल्कि वीडियो लाइव करनी होगी.
नमो एप के माध्यम से ही दिल्ली भाजपा के सभी पार्षदों को अब जनता के बीच में जाना होगा और दिल्ली नगर निगम के मुख्य चुनाव से पहले ज्यादा लोगों को इससे जोड़कर चुनाव के मद्देनजर जमीन और मजबूत करनी होगी.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की अध्यक्षता में सिविक सेंटर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष Adesh Gupta ने कहा कि यदि कोई भाजपा का पार्षद या कार्यकर्ता नमो एप से 1100 लोगों को जोड़ता है तो उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ न सिर्फ मिलने का बल्कि फोटो खिंचवाने का भी मौका मिलेगा. वहीं अगर कोई कार्यकर्ता या फिर पार्षद नमो एप से 5100 लोगों को जोड़ता है तो उसे प्रधानमंत्री Narendra Modi से मिलने के साथ-साथ उनके साथ फोटो खिंचवाने का भी अवसर मिलेगा.देखा जाए तो Delhi BJP ने अगले साल होने वाले दिल्ली नगर निगम के मुख्य चुनाव के मद्देनजर अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके मद्देनजर अब दिल्ली भाजपा के पार्षद Namo App को अपना प्रमुख हथियार बनाने जा रहे हैं. नमो एप के माध्यम से दिल्ली भाजपा के पार्षद ना सिर्फ दिल्ली की जनता के बीच में जाएंगे, बल्कि अपने द्वारा किए जा रहे एक-एक काम और तमाम योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाएंगे.
ये भी पढ़ें-पिज्जा की 'होम डिलीवरी' की तुलना गरीबों के घर राशन पहुंचाने से करना भद्दा मजाक: दिल्ली भाजपा
पार्षदों के सामने इस समय सबसे बड़ी चुनौती इस एप को न सिर्फ जनता के बीच में लोकप्रिय करवाना होगा बल्कि एक-एक व्यक्ति को इस एप को डाउनलोड भी करना होगा, ताकि वह अपनी बात जनता पहुंचा सके और आने वाले दिनों में इससे नेताओं को फायदा मिल सके.
ये भी पढ़ें-केजरीवाल मुफ्त दवा और अनाज तो बांट नहीं पाए अब घर-घर शराब बांटने में लगे हुए हैं-आदेश गुप्ता
अब देखने वाली बात होगी क्या BJP Councilor नमो एप का सही प्रयोग करके आने वाले Delhi Municipal Corporation के मुख्य चुनाव में इसका फायदा उठाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें-कोरोना में भाजपा की पहल, आदेश गुप्ता ने बाटा जरूरतमंदों को भोजन