दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

6 जनवरी को सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन पर आरोप तय करेगा पटियाला हाउस कोर्ट - महाठग सुकेश चंद्रशेखर

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज मंगलवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होने पहुंचीं. इस दौरान अभिनेत्री के वकील भी उनके साथ मौजूद थे.

delhi news
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज

By

Published : Dec 20, 2022, 1:10 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 4:02 PM IST

सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज की पेशी

नई दिल्ली: सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money laundering cases) में सुकेश चंद्रशेखर और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (actress jacqueline fernandez) की मंगलवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेशी हुई. अभिनेत्री पर आरोप है कि उन्होंने सुकेश से कार और घर समेत अन्य महंगे गिफ्ट लिए हैं. ईडी और दिल्ली पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.

200 करोड़ की ठगी मामले में महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Mastermind Sukesh Chandrasekhar) और जैकलिन फर्नांडीस पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट 6 जनवरी को आरोप तय करेगी. मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में हुई सुनवाई में ईडी और सुकेश की तरफ से लिखित बयान दाखिल किए गए. कोर्ट ने इस मामले को 6 जनवरी के लिए सूचीबद्ध किया है. इस दौरान जैकलिन की तरफ से 24 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक बहरीन की यात्रा के लिए अनुमति दिए जाने का भी आवेदन दिया गया है. कोर्ट इस आवेदन पर 22 दिसंबर को सुनवाई करेगा. इस दौरान सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने जेल में सुकेश के साथ अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया. जिसके बाद कोर्ट ने बंद कमरे में सुकेश से मामले की जानकारी ली है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाले में 6 जनवरी तक दूसरी चार्जशीट, कोर्ट में ED ने दी जानकारी

यह है मामला:दिल्ली पुलिस ने फोर्टिस हेल्थ केयर के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह की पत्नी आदित्य सिंह समेत कई हाई प्रोफाइल लोगों से जबरन वसूली के मामले में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सुकेश से संपर्क में रहने के चलते कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी जांच के दायरे में है. जैकलिन पर आरोप है सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें कई महंगे गिफ्ट दिए है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 20, 2022, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details