नई दिल्ली: सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money laundering cases) में सुकेश चंद्रशेखर और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (actress jacqueline fernandez) की मंगलवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेशी हुई. अभिनेत्री पर आरोप है कि उन्होंने सुकेश से कार और घर समेत अन्य महंगे गिफ्ट लिए हैं. ईडी और दिल्ली पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.
200 करोड़ की ठगी मामले में महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Mastermind Sukesh Chandrasekhar) और जैकलिन फर्नांडीस पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट 6 जनवरी को आरोप तय करेगी. मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में हुई सुनवाई में ईडी और सुकेश की तरफ से लिखित बयान दाखिल किए गए. कोर्ट ने इस मामले को 6 जनवरी के लिए सूचीबद्ध किया है. इस दौरान जैकलिन की तरफ से 24 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक बहरीन की यात्रा के लिए अनुमति दिए जाने का भी आवेदन दिया गया है. कोर्ट इस आवेदन पर 22 दिसंबर को सुनवाई करेगा. इस दौरान सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने जेल में सुकेश के साथ अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया. जिसके बाद कोर्ट ने बंद कमरे में सुकेश से मामले की जानकारी ली है.