दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लता मंगेशकर का जाना संपूर्ण राष्ट्र के लिए अपूर्णीय क्षति : भूपेश जोशी - लता मंगेशकर की गानें

गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन (legendary singer lata mangeshkar passes away) हो गया. वह 92 साल की थीं. आज शाम 4.30 बजे लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार होगा. उनके निधन से पूरा देश शोक मना रहा है. कई बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

lata mangeshkar demise
गायिका लता मंगेशकर

By

Published : Feb 6, 2022, 12:53 PM IST

नई दिल्ली : स्वर की देवी लता मंगेशकर का निधन (legendary singer lata mangeshkar passes away) हो गया है. उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. राजनीतिक दलों से लेकर बॉलीवुड से जुड़े दिग्गजों ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है. शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने ट्वीट करके ये जानकारी दी. बीते दिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर में रखा गया था.

रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि महान गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया है. डॉक्टरों ने इससे पहले शनिवार को जानकारी दी थी कि लता मंगेशकर को स्वास्थ्य स्थिर होने के बाद वेंटिलेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. लेकिन बीते रोज अचानक उनकी सेहत बिगड़ने लगी, इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. रविवार सुबह उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली.

लता मंगेशकर के निधन पर श्रद्धांजलि

थिएटर एक्टर बीएनए भूपेश जोशी ने कहा कि सुबह-सुबह यह मनहूस खबर सुनने को मिली हमारी प्यारी स्वर कोकिला तथा दीदी अब हमारे बीच नहीं रही. यह हमारे लिए नहीं संपूर्ण राष्ट्र के लिए अपूर्ण क्षति है. यह अब तक की सबसे बड़ी क्षति इसको मैं कहूंगा, जिनके गाने देश में ही नहीं पूरी दुनिया में प्रचलित है. दीदी की मीठी आवाज उनकी सुरीली आवाज हम बचपन से सुनते आए हैं. हमने कभी सोचा नहीं था कि दीदी कभी इस दुनिया में नहीं रहेगी. यह ख्याल हमारे दिमाग में कभी नहीं आता था. दीदी आप को भावपूर्ण श्रद्धांजलि विनम्र श्रद्धांजलि, हम सभी कलाकारों के तरफ से भारतवर्ष की तरफ से.

भरतनाट्यम कलाकार गीता चंद्रन

ये भी पढ़ें :स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन

अभिनेता दिलीप आर्या ने कहा कि लता मंगेशकर जी नहीं रही, यह सुनकर झटका लगा. बचपन से हम और हमारे पिताजी उनके गाने सुनते आए हैं. पूरा देश पूरी दुनिया सबके लिए बहुत बड़ी क्षति है. ऊपरवाला सभी को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति दे. वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी.

गायिका लता मंगेशकर

ये भी पढ़ें :लता ने मात्र 13 साल की उम्र में गाया था पहला गाना

रंगकर्मी, निसर्ग संस्था के अध्यक्ष ललित सिंह पोखरिया ने कहा कि ईस्वर की बनाई हुई यह सृष्टि है. हर एक त्वत अपने में चमत्कार है. पृथ्वी पर कभी-कभी ऐसे लोग भी अवतरित हो जाते हैं, जो अपने जीवन से अपने प्रतिभा से एक चमत्कार सिद्ध हो जाते हैं. परम पूजनीय लता मंगेशकर जी इन्हीं चमत्कारों में से एक थी. आज उनका दिवंगत हो जाना केवल भारत के लिए नहीं, बल्कि इस संपूर्ण संसार के लिए एक अपूरणीय क्षति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details