नई दिल्लीः दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर रविवार को दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्हें गुरुवार सुबह को सीने में दर्द की शिकायक के बाद भर्ती कराया गया था. सर गंगा राम अस्पताल (बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट) के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरूप ने बताया कि अन्नू मदन लाल कपूर 26 जनवरी सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हुए थे, जिन्हें आज छुट्टी मिल गई है.
उन्होंने बताया कि डॉ. जेपीएस साहनी, डॉ. रजनीश जैन, डॉ. राजीव पासी, डॉ. बीएस विवेक और डॉ. सुशांत वट्टल की कार्डियोलॉजी टीम ने अन्नू कपूर का इलाज किया. उन्होंने कहा कि अन्नू कपूर के स्वास्थ्य में सुधार था, इस कारण उन्हें रविवार को छुट्टी दे दी गई. इससे पहले गुरुवार को डॉ. अजय स्वरूप ने कहा था कि अन्नू कपूर फिलहाल स्वस्थ हैं और उनकी हालत अब स्थिर है. वह लगातार बीमारी से उबर रहे हैं और उनका बेस्ट इलाज किया जा रहा है.
दर्जनों फिल्मों में किया है कामःअन्नू कपूर ने कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 'हम', 'एक रुका हुआ फैसला', 'राम लखन', 'घायल', 'हम किसी से कम नहीं', 'ऐतराज', '7 खून माफ', 'जॉली एलएलबी 2' और भी कई फिल्में की है. उन्हें कॉमेडी-ड्रामा 'विक्की डोनर' में उनके प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. उन्हें आखिरी बार वेब शो 'क्रैश कोर्स' में देखा गया था, जो पिछले साल अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुआ था.