नई दिल्ली: दिल्ली की सबसे बड़ी मंडियों में से एक केशवपुर सब्जी मंडी के प्रेसिडेंट रहे अजय चौधरी की सनसनीखेज हत्या सहित कई मामले में वांटेड चल रहे गैंगस्टर को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बदमाश की पहचान मुस्तफा त्यागी के रूप में हुई है. वह सलमान त्यागी और सद्दाम गोरी गैंग का एक्टिव मेंबर है. इसके पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर एच जी एस धालीवाल ने बताया कि आरोपी 4 साल से फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस की कई टीमें मकोका एक्ट में इसकी तलाश कर रही थीं. डीसीपी साउथ रेंज आलोक कुमार की देखरेख में एसीपी अतर सिंह और इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम ने मुस्तफा त्यागी को नांगलोई के राजधानी पार्क इलाके से दबोचा. तलाशी में उसके पास से हथियार बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें: सलमान त्यागी गैंग के दो कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, दर्जनों मामलों में है आरोपी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मुस्तफा त्यागी, गैंगस्टर सलमान त्यागी का चाचा है. यह गैंग नीरज बवाना के साथ भी एसोसिएट है. दिल्ली पुलिस को मकोका और हत्या के दो मामलों में उसकी तलाश थी. इसका पता लगाने के लिए पुलिस की टीम काफी अरसे से लगी हुई थी.
टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस इसके बारे में छानबीन कर रही थी. यह कभी दिल्ली तो कभी उत्तर प्रदेश में ठिकाना बदलकर छुप रहा था. छानबीन के दौरान आखिरकार इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम को सूचना मिली कि यह सुबह किसी से मिलने के लिए आने वाला है. पुलिस टीम ने रोहतक रोड पर ट्रैप लगाकर इसे हथियार के साथ दबोच लिया. इसके खिलाफ स्पेशल सेल में मामला भी दर्ज किया गया.
आगे के पूछताछ में पता चला कि यह मर्डर, हत्या के प्रयास, रंगदारी, लूट और आर्म्स एक्ट के कई अलग-अलग मामलों में शामिल रहा है. इसके खिलाफ हरीनगर में 4 साल पहले मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसने अपने साथियों के साथ मिलकर 7 में 2022 को बिजनेसमैन अजय चौधरी पर कई राउंड फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी.