नई दिल्ली:दिल्ली में लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से नहीं कराने को लेकर दिल्ली के दो थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की गई है. नॉर्थ दिल्ली के बड़ा हिंदू राव और साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया है.
पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव की तरफ से तमाम पुलिस अफसरों को इस बात की कड़ी हिदायत दी गई है कि यदि लॉकडाउन के दौरान नियमों का सही तरीके से पालन नहीं कराया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
2 थानाध्यक्षों को किया लाइन हाजिर
जिन थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की गई है, उनमें एसएचओ अमर कॉलोनी और एसएचओ बाड़ा हिंदू राव शामिल हैं. एसएचओ अमर कॉलोनी के इलाके में ओखला मंडी का इलाका आता है.
इस मंडी के बारे में तमाम विजुअल सामने आए थे और ये आरोप लगे थे कि लॉकडाउन के दौरान इस इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से नहीं कराया जा रहा है. इसी प्रकार बाड़ा हिंदूराव थाने के इलाके में भी कई बाजार आते हैं और वहां भी इसी तरह की शिकायतें मिली थीं.