दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग में लापरवाही को लेकर दिल्ली के दो थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में दिल्ली पुलिस के दो थानाध्यक्ष लाइन हाजिर किए गए. इनमें एसएचओ अमर कॉलोनी और एसएचओ बाड़ा हिंदू राव शामिल हैं.

sn srivastava
पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव

By

Published : Apr 12, 2020, 12:50 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से नहीं कराने को लेकर दिल्ली के दो थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की गई है. नॉर्थ दिल्ली के बड़ा हिंदू राव और साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया है.

पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव की तरफ से तमाम पुलिस अफसरों को इस बात की कड़ी हिदायत दी गई है कि यदि लॉकडाउन के दौरान नियमों का सही तरीके से पालन नहीं कराया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

2 थानाध्यक्षों को किया लाइन हाजिर

जिन थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की गई है, उनमें एसएचओ अमर कॉलोनी और एसएचओ बाड़ा हिंदू राव शामिल हैं. एसएचओ अमर कॉलोनी के इलाके में ओखला मंडी का इलाका आता है.

इस मंडी के बारे में तमाम विजुअल सामने आए थे और ये आरोप लगे थे कि लॉकडाउन के दौरान इस इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से नहीं कराया जा रहा है. इसी प्रकार बाड़ा हिंदूराव थाने के इलाके में भी कई बाजार आते हैं और वहां भी इसी तरह की शिकायतें मिली थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details