नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में आठवीं और नौवीं कक्षा के अलग-अलग छात्र के साथ यौन उत्पीड़न की घटना सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संबंधित शिक्षकों और वाइस प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है. वहीं, मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पोक्सो एक्ट के प्रावधानों पर सभी प्रिंसिपल और शिक्षकों का प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखा है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने छात्रों के समग्र विकास के लिए स्कूलों में सुरक्षित वातावरण के प्रति दिल्ली सरकार की प्रतिबद्धता का आश्वासन भी दिया है.
शाहबाद डेयरी स्थित सर्वोदय विद्यालय में आठवीं और नौवीं कक्षा के दो छात्रों के साथ सामूहिक कुकर्म का मामले सामने आया था. आरोपियों ने एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग में इसे अंजाम दिया. विरोध करने पर उसे पीटा भी और जान से मारने की धमकी देकर आरोपी एक सप्ताह तक यौन उत्पीड़न करते रहे. बीते दिनों पीड़िता ने घर वालों को आपबीती सुनाई और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
जानकारी के अनुसार अप्रैल में स्कूल में समर कैंप लगा था. कैंप सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलता था. इसमें स्कूल के छात्रों के साथ ही अन्य छात्र भी आते थे. इस दौरान पीड़ित छात्र के पास पांच छात्र आए और उनके साथ सामूहिक कुकर्म किया. छात्र ने यह बात स्कूल की एक शिक्षक और शिक्षिका को बताई थी, लेकिन कार्रवाई के डर से शिक्षकों ने किसी को कुछ नहीं बताया. उसके बाद छात्र ने अपने घर वालों को पूरी बात बताई.