दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Metro: अब महिला कोच में सफर करने वाले पुरुष यात्रियों की खैर नहीं, 10 दिन चलेगा अभियान - Delhi Metro Viral Video

दिल्ली मेट्रो में अब ऐसे पुरुषों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, जो महिला आरक्षित बोगियों में बैठकर यात्रा करते हैं. इसके मद्देनजर डीएमआरसी, सीआईएसएफ और डीएमआरपी द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2023, 10:52 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रख कर शुक्रवार को एक विशेष जांच अभियान की शुरुआत की. इसके तहत महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों को दंडित किया जाएगा. डीएमसीआर ने मेट्रो प्रशासन को 10 दिनों तक अभियान को जारी रखने के लिए कहा है.

डीएमसीआर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, "दिल्ली मेट्रो ने महिलाओं के लिए आरक्षित कोचों में पुरुष यात्रियों के प्रवेश को रोकने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है. यह अभियान डीएमआरसी, सीआईएसएफ और डीएमआरपी द्वारा संयुक्त रूप से 10 सितंबर, 2023 तक अगले 10 दिनों तक नेटवर्क की सभी लाइनों पर शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक चलाया जाएगा.''

DMRC ने आगे लिखा कि 10 दिनों में प्राप्त परिणाम के आधार पर इस अभियान को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. इस दौरान अपराधियों के विरुद्ध विद्यमान प्रावधानों के अनुसार आवश्यक दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी.

बता दें, दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो का अड्डा बनता जा रहा है. हाल ही में, "घर के कलेश" पेज द्वारा ट्विटर पर साझा की गई एक संक्षिप्त वीडियो क्लिप में महिला काउच में एक पुरुष द्वारा महिला के साथ गलत व्यवहार किया जाता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में व्यक्ति एक महिला साथी के साथ महिला कोच में प्रवेश करता है. इसके बाद वह काउच में बैठी अन्य महिलाओं के साथ बदतमीजी करने लगता है. गौरतलब है कि मेट्रो में प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी इस तरह की हरकत करने वाले लोगों की संख्या में कमी नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो में कपल से भिड़ी दो महिलाएं, सोशल मीडिया पर वायरल, देखें Video
  2. Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में किसिंग, मारपीट के बाद अब 'पोल डांस' करती लड़कियों का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details