नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में पिछले कई दिनों से प्रशासनिक पद को लेकर चल रहा नाटकीय ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं अब यह मामला थाने तक पहुंच गया है. इसको लेकर कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रोफेसर पीसी झा ने पुलिस में शिकायत की है और कहा कि उन्हें और कार्यकारी कुलपति डॉ. गीता भट्ट को गॉर्ड ने रोका और उन्हें ऑफिस नहीं जाने दिया.
वहीं कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रो. पीसी झा ने अपनी शिकायत में कहा कि प्रॉक्टर प्रोफेसर नीता सेहगल, कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी, रजिस्ट्रार विकास गुप्ता वॉइस रीगल लॉज के ऑफिस का गेट तोड़कर जबरन घुस गए. वहीं कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रोफेसर पीसी झा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऑफिस में घुसकर दस्तावेजों से छेड़छाड़ की गई है. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि दस्तावेज को छेड़ने की भी कोशिश की गई. वहीं उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि बीते 48 घंटे के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस अपने कब्जे में ले और ऑफिस को तुरंत खाली करवाए.