नई दिल्ली:आज पूरा देश विश्व योग दिवस मना रहा है. योग करने से न सिर्फ रोग दूर होते हैं, बल्कि शरीर भी बलशाली बनता है. दिल्ली के सर्वोदय विद्यालय में बतौर अतिथि शिक्षक कार्यरत आचार्य सामश्रवा ने योग के बल पर ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. आचार्य सामश्रवा लोहे की छड़ को आंख और गले जैसे नाजुक अंगों से मोड़ देते हैं. यह कारनामा वे पिछले कई सालों से कर रहे हैं.
आंख और गले से लोहे की छड़ मोड़ देता है ये योगी कठिन योग आसानी से करते हैं आचार्य
योग में पारंगत आचार्य सामश्रवा योग के कठिन से कठिन आसन आसानी से कर लेते हैं. वे कई लोगों को योग सिखा चुके हैं और कई लोगों के असाध्य रोगों को योग के माध्यम से ठीक किया है. योग की कठिन साधना के कारण ही उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है.
ताकि स्वस्थ्य रहे जीवन
आचार्य सामश्रवा ने योग के दम पर ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो जिम जाने वाले हट्टे-कट्टे नौजवान भी नहीं कर पाएंगे. इसके लिए उन्होंने एक लंबी साधना की है. वे हर रोज योग करते हैं और दूसरे लोगों को भी योग की क्रियाएं सिखाते हैं, जिससे लोग अस्पतालों के चंगुल से मुक्त हों और स्वस्थ्य जीवन जी सकें.