नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सलमान के तौर पर हुई है. उत्तर पूर्वी दिल्ली की पल खजूरी खास थाने की पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 100 नंबर पीसीआर पर कॉल करके पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी.
पूछताछ में सलमान ने पुलिस को बताया कि वह जेल जाना चाहता था. इसलिए उसने पीसीआर को कॉल करके पीएम मोदी को मारने की बात कही थी. हालांकि वह कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था.