नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाना अंतर्गत चिराग दिल्ली में फ्रेंड्स मेडिकोज पर दो आरोपियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था और आरोपियों ने 35 सौ रुपए की लूटपाट कर फरार हो गए थे. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को पकड़ा है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है
नींद की गोली देने से मना करने पर मेडिकल शॉप में लूटपाट, एक नाबालिग आरोपी गिरफ्तार - लूटपाट का नाबालिग आरोपी गिरफ्तार चिराग दिल्ली
साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाना अंतर्गत चिराग दिल्ली में फ्रेंड्स मेडिकोज पर लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. बता दें कि आरोपियों ने नींद की गोली देने से मना करने पर मेडिकल संचालक से चाकू की नोक पर लूट की थी.
नींद की गोली देने से मना करने पर हुई थी लूट
रायसेन नाम के व्यक्ति बीते 6 सालों से चिराग दिल्ली में केमिस्ट शॉप चला रहे हैं. आज दोपहर करीब 3:15 बजे दो लड़के उनकी दुकान पर आए और उनसे नींद की दवाई की गोली मांगी, लेकिन दवाई ना होने पर दुकानदार ने मना कर दिया गया. तभी दोनों लड़कों ने चाकू निकाल कर के दुकानदार को धमकाने लगे और चाकू की नोंक पर दुकानदार से 35 सौ रुपये की लूट कर ली. ईटीवी भारत से बात करते हुए पीड़ित दुकानदार ने कहा कि आरोपियों द्वारा 5 मिनट से कम समय में वारदात को अंजाम दिया गया.
सीसीटीवी में कैद वारदात
दुकानदार ने बताया कि उनकी दोपहर तक की कमाई 35 सौ रुपए थी, जिसे आरोपियों ने लूट लिया. ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को पकड़ लिया है और दिल्ली पुलिस लगातार नाबालिग आरोपी से पुछताछ कर रही है. उम्मीद है कि नाबालिग आरोपी जल्द ही अपने दूसरे सहयोगी के बारे में जानकारी देगा और दिल्ली पुलिस उसे भी अरेस्ट कर लेगी.