नई दिल्ली:मोहन गार्डन में बीते 22 अक्टूबर को हुई विकास मेहता की हत्या के आरोपी को स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कमल गहलोत के रूप में की गई है. मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है. हत्या के इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला था, जिसमें हमलावर गोली मारते हुए दिख रहा था.
डीसीपी संजीव यादव के अनुसार मोहन गार्डन इलाके में बीते 22 अक्टूबर को विकास मेहता नामक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. इसमें हमलावर विकास मेहता के सिर में पहले गोली मारता है. इसके बाद जब वह जमीन पर गिरा होता है तो वह दोबारा उसके सिर में गोली मारता है.
हत्या के बाद वह मोबाइल से उसकी फोटो भी खींचता है. इस घटना को लेकर मोहन गार्डन थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था. छानबीन के दौरान एक आरोपी पवन गहलोत को द्वारका पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लेकिन उसका बेटा एवं हमलावर कमल गहलोत फरार चल रहा था. विभिन्न पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही थी.
मुठभेड़ के बाद हुआ गिरफ्तार
डीसीपी संजीव यादव के अनुसार स्पेशल सेल की नॉर्थर्न रेंज को सूचना मिली थी कि कमल गहलोत बक्करवाला इलाके में आएगा. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने उस जगह पर जाल बिछाया. कुछ देर बाद जब वह बक्करवाला क्षेत्र में पहुंचा तो पुलिस टीम ने उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा. लेकिन उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी.