दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime in Noida: सोसायटी की लिफ्ट में नाबालिग से छेड़छाड़, 1 आरोपी गिरफ्तार - नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला

नोएडा पुलिस ने सेक्टर-113 में बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वह असम का रहने वाला है.

लिफ्ट में नाबालिग से छेड़छाड़
लिफ्ट में नाबालिग से छेड़छाड़

By

Published : Apr 8, 2023, 5:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला थाना सेक्टर 113 क्षेत्र से सामने आया है, जहां लिफ्ट में जा रही एक नाबालिग बच्ची के साथ दो बदमाशों ने छेड़छाड़ की. यह वारदात लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है. पुलिस की टीम लगातार उससे पूछताछ कर रही है.

पुलिस के मुताबिक वारदात एक अप्रैल को हुआ था. घटना का खुलासा तब हुआ जब सिक्योरिटी के लोगों ने सीसीटीवी में वारदात को देखा. मामले में पीड़ित लड़की के परिजनों की तरफ से थाना 113 में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी अभी फरार चल रहा है.

ये भी पढ़ें:Crime in Delhi : गर्लफ्रेंड और डॉक्टर के बेटे की हत्या मामले में फरार बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

टीम बनाकर फरार आरोपी की तलाश जारी:नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी असम का रहने वाला है, जो अभी फरार है. वहीं उसका साथी शहजान अली को सोसाइटी से गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी सोसाइटी में कूड़ा उठाने का काम करता था. घटना वाले दिन पीड़ित बच्ची कन्या खाने के बाद अपने घर वापस लौट रही थी. उसी वक्त आरोपियों ने बच्ची के साथ दुव्यवहार किया था. घटना के संबंध में धारा 354, 120b और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस टीम बनाकर फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें:Prisoners Rush in Tihar Jail : तिहाड़ जेल जाने के लिए कैदियों की लंबी लाइन, जानें क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details