दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खतरनाक! जिंदगी से तंग आ नेताओं को देने लगा मारने की धमकी, CM केजरीवाल भी थे लिस्ट में शामिल

सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी मुम्बई में डिलीवरी बॉय का काम करता था.

सीएम केजरीवाल को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

By

Published : Aug 9, 2019, 7:05 PM IST

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल को दो बार मेल भेजकर धमकाने वाला शख्स मुम्बई का डिलीवरी बॉय निकला. स्पेशल सेल की साइबर सेल ने इस मामले में आरोपी अभिषेक तिवारी को मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया है. वो मुख्यमंत्री के अलावा कई अन्य नेताओं और पार्टी कार्यालय में भी मेल भेजकर धमकी दे चुका है. उसने पुलिस को बताया कि वो इस तरह से लोगों का ध्यान आकर्षित कर देश में फेमस होना चाहता था.

सीएम केजरीवाल को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

CM केजरीवाल को मिल चुकी थी धमकी

डीसीपी अन्येष रॉय के अनुसार स्पेशल सेल की साइबर सेल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर से शिकायत मिली थी. इसमें बताया गया कि कोई शख्स मेल भेजकर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस जानकारी पर साइबर सेल ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए छानबीन शुरू की. इसके साथ ही स्पेशल सेल ने मामला भी दर्ज किया. साइबर सेल की तीन टीमों को जांच में लगाया गया. एसीपी रमन लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर मनोज, विजय और एसआई सुमित ने मेल की जांच शुरू की.


मुंबई से गिरफ्तार हुआ आरोपी

पुलिस टीम ने सबसे पहले भेजे गए ईमेल के आईपी लॉग की जानकारी हासिल की. इससे पता चला कि मेल मुंबई से भेजा गया है. पुलिस टीम ने नाला सोपारा इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान अभिषेक तिवारी के रूप में की गई है. वो यूपी के उन्नाव का रहने वाला है और फिलहाल मुंबई में रहता है. वो फर्नीचर के फॉर्म डिस्ट्रीब्यूटर के पास डिलीवरी बॉय का काम करता था.


फेमस होने के लिए भेजे धमकी भरे मेल

आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस नौकरी और जिंदगी से वो खुश नहीं था. वो लोगों का ध्यान खींचने के लिए कुछ करना चाहता था. इसलिए उसने लोगों को धमकी भरे मेल भेजने की ठानी. सबसे पहला मेल उसने मुंबई में राजनीतिक पार्टी के निगम दफ्तर में भेजा. इससे उसे कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसलिए उसने बड़े नेताओं को मेल भेजने की ठानी.

उसने सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा मेल भेजा. इसके बाद उसने दिल्ली में मौजूद एक राष्ट्रीय पार्टी के मुख्यालय को उड़ाने का भी मेल भेजा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details