नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आम लोगों के साथ-साथ अब पुलिस के थाने भी असुरक्षित हो गए हैं. आम लोगों को ठगी से जुड़े मामलों में सचेत करने वाली दिल्ली पुलिस को एक अनजान शख्स चूना लगा गया. सीपीयू मरम्मत करने के नाम पर एक ठग दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन से सीपीयू ही उड़ा ले गया. इस बात की जानकारी पुलिस को एक महीने बाद लगी.
पुलिस ने सीपीयू चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार यह है पूरा मामला
बीते साल दिसंबर महीने में नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन से एक शख्स सीपीयू मरम्मत के नाम पर दो सीपीयू लेकर चला गया. जब पुलिसकर्मियों को शक हुआ और माल खाने की चेकिंग की गई, तो पता चला कि दो सीपीयू पुलिस थाने से गायब है. जब सिपाही ने पड़ताल की तो पता चला कि पिछले 1 महीने से यह सीपीयू गायब है और अब तक वापस नहीं आए हैं. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने सीपीयू ले जाने वाले शख्स को फोन किया तो वह पुलिसकर्मियों को ही टालने लगा.
ऐसा चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिसकर्मियों ने महिंद्रा टेक कंपनी में फोन किया, जिससे उन्हें पता चला कि उन्होंने सीपीयू के मरम्मत के लिए कोई टेक्नीशियन भेजा ही नहीं था. इसके बाद इस पूरे मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हैरानी की बात यह है कि थानों से सीपीयू गायब करने वाला शख्स एक ही है.
ये भी पढ़ें:-गश्त के दौरान पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा, कार भी बरामद
जाफराबाद थाने से भी गायब हुए थे CPU
गौरतलब है कि नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो पुलिस के अलावा जाफराबाद पुलिस थाने से भी एक शख्स ने महिंद्रा टेक कंपनी का टेक्नीशियन बनकर सीपीयू गायब किया था. छानबीन में पता चला है कि सभी थानों से सीपीयू गायब करने वाला एक ही शख्स है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तीनों सीपीयू क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम से जुड़े थे, जिसमें काफी संवेदनशील डाटा होते हैं.