दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में एक समुदाय से संबंधित फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

एक समुदाय से संबंधित फोटो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने 14 अप्रैल की रात को अपनी हिरासत में ले लिया है. साथ ही पुलिस आरोपी द्वारा फोटो वायरल करने के उद्देश्य की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 15, 2023, 8:08 AM IST

Updated : Apr 15, 2023, 8:19 AM IST

एसीपी भास्कर वर्मा

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: गाजियाबाद में आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया पर कई लोग मांग कर रहे थे कि इस तरह से माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले आरोपी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

समुदाय विशेष से संबंधित फोटो की थी वायरल:मामला गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना इलाके का है, जहां से एक समुदाय विशेष से संबंधित एक फोटो वायरल हुआ था.जिसमें उनकी भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया. आरोप है कि माहौल बिगाड़ने के लिए युवक ने ऐसा किया. पुलिस ने फोटो पोस्ट होने के बाद जांच शुरू कर दी. फोटो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और संबंधित पोस्ट ब्लॉक भी करवा दिया है.

आरोपी का मकसद पता करने में जुटी पुलिस:एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है की मामला प्रकाश में आते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोशल मीडिया पर पुलिस पूरी तरह से निगरानी बनाए हुए हैं. अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अपनी गलत हरकत के जरिए किसी को किसी भी तरह से शांति भंग करने की कोशिश करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि युवक ने इस तरह से भावनाएं आहत करने के लिए फोटो क्यों वायरल किया. क्या इसमें कोई और भी तो शामिल नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में बदमाशों का आतंक, पिस्तौल के दम पर महिला से लूट की कोशिश

Last Updated : Apr 15, 2023, 8:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details