दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जानिए, लॉकडाउन में घर पर रहकर योगा से कैसे बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता - योग और कोरोना वायरस

योगा एक्सपर्ट सोहन सिंह ने दावा किया है कि योग से कोरोना जैसे घातक वायरस से लड़ा जा सकता है. इसके लिए लोगों को कई सुझाव भी दिए गए. वहीं विशेषज्ञों की माने तो व्यायाम शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी माध्यम है.

ccording to yoga expert  Sohan Singh, Yoga increases immunity
योग और कोरोना

By

Published : Apr 2, 2020, 3:56 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित है. सरकार लोगों से लगातार घर पर रहकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की अपील कर रही है. इसके लिए लोगों को कई सुझाव भी दिए जा रहे हैं. वहीं विशेषज्ञों की माने तो व्यायाम शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी माध्यम है.

योगा के जरिए हारेगा कोरोना वायरस

चीन ने 45 दिन के लॉकडाउन से जीती जंग
भारतीय मूल के योगा एक्सपोर्ट, जो पिछले 15 सालों से चीन में योगा सिखा रहे हैं. उन्होंने बताया कि चीन में कोरोना वायरस को लेकर अब नए मामले आना बंद हो गए हैं. इस वायरस से लड़ने के लिए चीन में 45 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया था. उस दौरान चीनी सरकार ने टीवी पर योगा ब्रॉडकास्ट करवाया था. और लोगों को योगा करने के लिए कहा था, जिससे कि लोग घर पर रहकर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकें.

घर पर रहकर बढ़ाई योग से प्रतिरोधक क्षमता
योगा एक्सपोर्ट सोहन सिंह ने बताया कि भारत 21 दिन के लॉक डाउन में है, ऐसे में जरूरी है कि हर एक भारतीय अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं और जिस प्रकार चीन ने इस वायरस से योगा कर जंग जीती, वैसे ही हर एक भारतीय भी ये राह अपनाए. योगा एक्सपोर्ट ने बताया योग से शारीरिक और मानसिक संतुलन बना रहता है.

योगा एक्सपर्ट सोहन सिंह ने लोगों को 5 योगासन बताएं जो कि लॉक डाउन के दौरान आप घर पर रहकर कर सकते हैं. और कैसे अपने आप को इन योगा के जरिए स्वस्थ रख सकते हैं. इससे आपका मानसिक और शारीरिक संतुलन बना रहेगा साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी.

सोहन सिंह के बताए गाए आसन
1. बंध कोणासन
2. भुजंगासन
3. अधोमुख श्वान आसन
4. वज्रासन
5. पादहस्तासन
6. समान कोणासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details