दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi NCR Weather Today: पहाड़ों पर गिरेगी बर्फ, दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, जानिए क्या है IMD का अलर्ट - IMD का अलर्ट

IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी 9 नवंबर को कोहरे के साथ बादलों का डेरा हो सकता है. इसके बाद 10 नवंबर को हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. Delhi NCR Weather Today, alert of IMD, cloud cover in Delhi today

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2023, 8:57 AM IST

नई दिल्ली:IMD ने दिल्ली को लेकर एक राहत की खबर दी है। दिल्ली में आज यानी गुरुवार को कोहरे के साथ बादलों का डेरा रहेगा। इसके बाद 10 नवंबर को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जल्द दिल्ली-एनसीआर में हवा की गति में तेजी आने वाली है, जिसके चलते प्रदूषण का लेवल कम हो सकता है। दिल्ली में हवा की गति तेज होने के साथ-साथ बारिश भी हो सकती है। बारिश होने से दिल्ली के तापमान में कमी की उम्मीद है। आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है इसके बाद तापमान में लगातार कमी दर्ज हो सकती है।

Delhi NCR Weather

भारत के कई राज्यों के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अब पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। इसका असर मैदानी इलाकों के मौसम पर भी देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 09 से 11 नवंबर के बीच हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेंगी। इसकी वजह एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है। जिसके चलते अब पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी और मैदानी इलाकों में भी तापमान घटेगा व राजधानी दिल्ली में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

वहीं, बारिश से दिल्ली की हवा में घुला पॉल्यूशन का जहर कम होने की उम्मीद है. हालाकि, आज गुरुवार को भी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार बना हुआ है. आज दिल्ली में ओवरऑल AQI 421 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में भी एयर पॉल्यूशन का ऐसा ही हाल देखने को मिला. आज फरीदाबाद 414, गुरुग्राम 396, गाजियाबाद 370, ग्रेटर नोएडा 452, हिसार 390 बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली में आज भी 400 के पार हुआ AQI, अब बारिश या तेज हवा से ही राहत की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details