नई दिल्ली:बीते दिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद हल्की बारिश और उमस बढ़ने के बाद राजधानी में आज फिर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. अधिकारियों का कहना है कि आज यहां इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 33 और 26 डिग्री के आसपास बना रहेगा.
दिल्ली मौसम अपडेट: बीते दिन शुष्क रहा मौसम, आज हो सकती हल्की बारिश
दिल्ली में मौसम एक बार फिर सुहाना होने वाला है. इसी के साथ मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है. इससे लोगों को उमस से राहत जरूर मिलेगी.
प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते दिन सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक के आंकड़ों को देखें तो यहां से इलाके में सबसे अधिक 3.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं पालम इलाके में यह आंकड़ा 0.4 मिलीमीटर का था. सफदरजंग में हल्की बारिश हुई जो ट्रेस नहीं हो पाई. इस दौरान दिल्ली में उमस का स्तर 62 फीसदी से 85 फीसदी तक रहा.
बताया गया कि राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों के आसपास मानसून ट्रफ सक्रिय है, लेकिन सिस्टम इतना मजबूत नहीं है कि अच्छी बारिश हो सके. लोकल क्लाउड फार्मेशन में गर्मी का अहम रोल होता है, लेकिन इन दिनों तापमान में भी खास बढ़ोतरी नहीं दर्ज की जा रही है. लिहाजा मानसूनी सीजन में भी लोगों को अच्छी बारिश नहीं मिल रही है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में स्थितियां बदलेंगी.