दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नई दिल्लीः बैंक में कैश जमा कराने आए सिक्योरिटी गार्ड से चली गोली! - नई दिल्ली आरबीएल बैंक

नई दिल्ली के एक बैंक में कैश डिपॉजिट करने आए सिक्योरिटी गार्ड से अचानक गोली चल गई. जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. बताया गया कि फर्श पर पानी जमा होने के कारण गार्ड फिसल गए और गोली चल गई. वहीं राहत की बात यह रही कि गोली किसी को लगी नहीं.

accidentally shot by security guard in new delhi
सिक्योरिटी गार्ड फायरिंग

By

Published : Aug 13, 2020, 9:20 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बीकेएस मार्ग पर बैंक में कैश डिपॉजिट करने आए सिक्योरिटी गार्ड से गोली चलने का मामला सामने आया है. राहत की बात यह रही कि गोली किसी को लगी नहीं. मामला आज दोपहर का है, जब चेकमेट सिक्योरिटी एजेंसी की एक वैन डीएलएफ कैपिटल प्वाइंट, बीकेएस मार्ग पर स्थित आरबीएल बैंक में कैश जमा कराने आई थी.

सिक्योरिटी गार्ड से चली गोली, बाल-बाल बचे लोग

पानी में पैर पड़ने से फिसला गार्ड

उस वैन से सिक्योरिटी गार्ड राजीव दीक्षित समेत 3 लोग बाहर निकले, जो कैश लेकर आरबीएल बैंक की बिल्डिंग की तरफ जाने लगे. लेकिन बारिश के कारण बिल्डिंग के बाहर फर्श पर पानी जमा हुआ था, जिस पर गार्ड का पैर पड़ते ही वह फिसल गया.

गार्ड के फिसलने के दौरान गन गलती से फायर हो गई, जो सीधा बैंक की दीवार पर जाकर लगी. गनीमत की बात यह रही कि इस दौरान किसी को वह गोली नहीं लगी, लेकिन अचानक गोली चलने की आवाज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details