नई दिल्ली/ऋषिकेश: थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के नीलकंठ मोटर मार्ग पर एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. सड़क हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, सभी नीलकंठ मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को ऋषिकेश चिकित्सालय में भर्ती कराया है.
नीलकंठ जा रहे दिल्ली के श्रद्धालुओं की गाड़ी गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, 3 घायल - ऋषिकेश में सड़क दुर्घटना
दिल्ली से तीन यात्री हरिद्वार से गाड़ी बुक करने के बाद नीलकंठ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. नीलकंठ मोटर मार्ग पर एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
दिल्ली से तीन यात्री हरिद्वार से गाड़ी बुक करने के बाद नीलकंठ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. रास्ते में नीलकंठ मोटर मार्ग पर गाड़ी के अनियंत्रित हो जाने से कार 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस सड़क हादसे में ज्वालापुर हरिद्वार निवासी रविन्द्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, गोविन्दपुरी कालका दिल्ली निवासी रवि कुमार, निशा देवी और शुभ श्याम घायल हो गए.
लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि दोपहर के समय सड़क हादसे की सूचना राहगीरों ने दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को खाई से निकालकर चिकित्सालय में भर्ती कराया.