नई दिल्ली/नोएडा: चिल्ला बॉर्डर पर स्टंट के दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में महानगर अध्यक्ष राजीव नागर घायल हुए हैं. हालांकि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. मौके पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर को सीधा किया और महानगर अध्यक्ष को निकाला. हालांकि ट्रैक्टर चलाने वाले व्यक्ति को मामूली खरोच आई है.
स्टंट बाजी में पलटा ट्रैक्टर
ट्रैक्टर को लाइन से लगवाने के लिए मंच से अपील की गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद एक ट्रैक्टर चालक उत्साहित होकर स्टंट करने लगा. इस दौरान हादसा हुआ, हादसे में भारतीय किसान यूनियन भानू के महानगर अध्यक्ष राजीव नगर चोटिल हो गए.