दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसान परेड: चिल्ला बॉर्डर पर स्टंट के दौरान हादसा, ट्रैक्टर पलटा - चिल्ला बॉर्डर स्टंट

चिल्ला बॉर्डर पर स्टंट के दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में महानगर अध्यक्ष राजीव नागर घायल हुए हैं.

Tractor overturns on screaming border
चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैक्टर पलटा

By

Published : Jan 26, 2021, 10:15 AM IST

Updated : Jan 26, 2021, 10:28 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: चिल्ला बॉर्डर पर स्टंट के दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में महानगर अध्यक्ष राजीव नागर घायल हुए हैं. हालांकि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. मौके पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर को सीधा किया और महानगर अध्यक्ष को निकाला. हालांकि ट्रैक्टर चलाने वाले व्यक्ति को मामूली खरोच आई है.

चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैक्टर पलटा

स्टंट बाजी में पलटा ट्रैक्टर

ट्रैक्टर को लाइन से लगवाने के लिए मंच से अपील की गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद एक ट्रैक्टर चालक उत्साहित होकर स्टंट करने लगा. इस दौरान हादसा हुआ, हादसे में भारतीय किसान यूनियन भानू के महानगर अध्यक्ष राजीव नगर चोटिल हो गए.

हालांकि मौके पर मौजूद भारी संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर को सीधा किया लेकिन तब तक महानगर अध्यक्ष को छोटा चोट लग चुकी थी. मौके पर भगदड़ की स्थिति हो गई नोएडा पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.

चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानु 57 दिन से प्रदर्शन कर रही है. 26 जनवरी के मौके पर के साथ दिल्ली कूच की तैयारी में ऐसे में मौके पर भारी संख्या में ट्रैक्टर और किसान मौजूद है.

Last Updated : Jan 26, 2021, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details