दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जेल में बंद सत्येंद्र जैन पर एक और नई मुसीबत, सीसीटीवी कैमरा करप्शन केस की जांच करेगी ACB - Satyendra Jain accused of taking bribe

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के पूर्व कर्मचारी ने एंटी करप्शन ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही एसीबी ने जांच शुरू कर दी है. डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में रिश्वत लिए जाने का मामला साबित होगा तो एफआईआर दर्ज की जाएगी.

delhi news
सत्येंद्र जैन पर एक और नई मुसीबत

By

Published : Jan 21, 2023, 1:05 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 4:37 PM IST

नई दिल्ली:भ्रष्टाचार के मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें और बढ़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल, दिल्ली में जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, उसको लेकर सत्येंद्र जैन के खिलाफ एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) में शिकायत दर्ज हुई है. इस पर सत्येंद्र जैन के खिलाफ एंटी करप्शन ब्रांच ने प्रारंभिक जांच भी शुरू कर दी है. बता दें कि भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड (बीईएल) कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने ये शिकायत दी है.

शिकायत में लिखा गया है दिल्ली में जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, उस वक्त उनमें गड़बड़ी बताकर 16 करोड़ की पेनल्टी लगाई गई थी. शिकायत के अनुसार बाद में इस पेनल्टी को हटाने के नाम पर सात करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप सत्येंद्र जैन पर है. एंटी करप्शन ब्रांच ने इस मामले में फिलहाल कोई एफआईआर तो नहीं दर्ज की है, लेकिन प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है.

एंटी करप्शन ब्रांच की डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. लेकिन शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. यदि प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाई जाती तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. बता दें, पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले का सामना कर रहे सत्येंद्र जैन की मुश्किलें अब एक बार फिर से बढ़ सकती हैं. जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने 30 मई को गिरफ्तार किया था उसके बाद से वह लगातार जेल में है.

बीईएल के पूर्व कर्मचारी द्वारा सत्येंद्र जैन के खिलाफ दर्ज शिकायत

ये भी पढ़ेंः LG और CM की मुलाकात फिलहाल ना, आज 1 बजे मिलना चाहते थे केजरीवाल

जेल में भी जैन को स्पेशल ट्रीटमेंट मिलने का आरोप: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन हाल में जेल के भीतर स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए भी चर्चा में आए थे. ईडी ने आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. ईडी ने सत्येंद्र जैन से संबंधित समस्त डेटा गृह मंत्रालय को भी दिया था. ईडी ने सत्येंद्र जैन के ऐशो-आराम की तमाम सीसीटीवी फुटेज भी कोर्ट को सौंपी थी. ईडी ने अपनी शिकायत में कहा था कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को हेड मसाज, फुट मसाज और बैक मसाज जैसी तमाम सुविधाएं दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के चिड़ियाघर से चोरी हो गए 11 चंदन के पेड़, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Jan 22, 2023, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details