दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू: एसी और ईसी चुनाव की तारीख घोषित, 12 फरवरी को होंगे चुनाव - दिल्ली यूनिवर्सिटी में चुनाव

दिल्ली यूनिवर्सिटी में ईसी और एसी के चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक, 12 फरवरी 2021 को चुनाव आयोजित किए जाएंगे.

AC and EC election dates announced in DU
डीयू के एसी और ईसी चुनाव की तारीख घोषित

By

Published : Dec 25, 2020, 11:29 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में एग्जीक्यूटिव काउंसिल (ईसी) और अकादमिक काउंसिल (एसी) के चुनावों की तारीख का ऐलान हो गया है. इस संबंध में डीयू के रजिस्ट्रार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अगर जरूरत पड़ी तो 12 फरवरी 2021 को चुनाव होगा.

डीयू के एसी और ईसी चुनाव की तारीख घोषित
एसी और ईसी चुनाव का शेड्यूलबता दें कि डीयू प्रशासन के द्वारा अकादमिक काउंसिल और एग्जीक्यूटिव काउंसिल के चुनाव के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक मत सूची का प्रकाशन 30 दिसंबर 2020 को होगा. वहीं मत पत्रों की जांच की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2021 होगी. साथ ही नामांकन पत्रों की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2021 होगी. इसके अलावा नामांकन पत्रों के परीक्षण की तारीख 15 जनवरी 2021 रखी गई है. वहीं नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 जनवरी 2021 रखी गई है. इसके अलावा उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों की सूची विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर 20 जनवरी 2021 को अपलोड कर दी जाएगी. विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक 12 फरवरी 2021 को चुनाव आयोजित किए जाएंगे.
डीयू के एसी और ईसी चुनाव की तारीख घोषित

ये भी पढ़ें-तिहाड़ जेल: कैदियों के लिए नशे की गोली लेने के आरोप में फार्मासिस्ट गिरफ्तार



हर दो वर्ष बाद होता है चुनाव
बता दें कि हर दो वर्ष बाद होने वाले अकादमिक काउंसिल और एग्जीक्यूटिव काउंसिल चुनाव के मद्देनजर विश्वविद्यालय की ओर से चुनाव संबंधित सदस्यता और मत पत्रों के प्रकाशन संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details