नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में एग्जीक्यूटिव काउंसिल (ईसी) और अकादमिक काउंसिल (एसी) के चुनावों की तारीख का ऐलान हो गया है. इस संबंध में डीयू के रजिस्ट्रार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अगर जरूरत पड़ी तो 12 फरवरी 2021 को चुनाव होगा.
डीयू: एसी और ईसी चुनाव की तारीख घोषित, 12 फरवरी को होंगे चुनाव - दिल्ली यूनिवर्सिटी में चुनाव
दिल्ली यूनिवर्सिटी में ईसी और एसी के चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक, 12 फरवरी 2021 को चुनाव आयोजित किए जाएंगे.
![डीयू: एसी और ईसी चुनाव की तारीख घोषित, 12 फरवरी को होंगे चुनाव AC and EC election dates announced in DU](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10009069-762-10009069-1608917252822.jpg)
डीयू के एसी और ईसी चुनाव की तारीख घोषित
डीयू के एसी और ईसी चुनाव की तारीख घोषित
ये भी पढ़ें-तिहाड़ जेल: कैदियों के लिए नशे की गोली लेने के आरोप में फार्मासिस्ट गिरफ्तार
हर दो वर्ष बाद होता है चुनाव
बता दें कि हर दो वर्ष बाद होने वाले अकादमिक काउंसिल और एग्जीक्यूटिव काउंसिल चुनाव के मद्देनजर विश्वविद्यालय की ओर से चुनाव संबंधित सदस्यता और मत पत्रों के प्रकाशन संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है.