नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ABVP इकाई ने जेएनयू कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार को छात्रों के विभिन्न मुद्दों को लेकर एक पत्र लिखा है. इस पत्र में जेएनयू ABVP इकाई अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने दिव्यांग छात्रों को आ रही परेशानी और फेलोशिप सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर अवगत कराया है.
बता दें कि जेएनयू इकाई ABVP के अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने पत्र में लिखा है कि गत वर्ष मार्च से लॉक डाउन की वजह से शोधार्थी छात्रों का अभी तक हॉस्टल अलॉट नहीं किया गया है. उन्हें हॉस्टल अलॉट होने से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. इसके साथ ही कोरोना की वजह से छात्रों को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन से सभी प्रकार की फेलोशिप जल्द जारी करने की मांग की है. जिससे छात्रों को आ रही परेशानी कुछ हद तक दूर हो सके.
JNU: ABVP ने छात्रों के मुद्दे पर कुलपति को लिखा पत्र, उग्र प्रदर्शन की चेतावनी - ABVP JNU कुलपति पत्र
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार को में ABVP ने छात्रों के विभिन्न मुद्दों को लेकर एक पत्र लिखा है. जिसमें दिव्यांग छात्रों को आ रही परेशानी की परेशानियों को दूर करने की मांग की गई है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
![JNU: ABVP ने छात्रों के मुद्दे पर कुलपति को लिखा पत्र, उग्र प्रदर्शन की चेतावनी ABVP writes to JNU Vice Chancellor on the issue of students in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12440593-588-12440593-1626149365307.jpg)
ABVP ने छात्रों के मुद्दे पर कुलपति को लिखा पत्र
इसके अलावा ABVP ने विश्वविद्यालय में पानी की समस्या को जल्द हल करने की भी मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पानी की समस्या का जल्द निदान नहीं किया गया तो मजबूरन उन्हें उग्र प्रदर्शन करना पड़ेगा.