नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की है. जीत के बाद एबीवीपी ने एक विजय मार्च का आयोजन किया. मार्च द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. कार्यकर्त्ताओं का मार्च दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय के रास्ते विधि संकाय द्वारा मिरांडा हाउस, एसआरसीसी, दौलत राम कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, हंसराज कॉलेज होते हुए हिंदू कॉलेज से पुनः कला संकाय स्थित विवेकानंद की प्रतिमा तक पहुंचकर संपन्न हुआ. विजय मार्च में विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
घोषणा पत्र पर होगा शीघ्र काम:मार्च के दौरान एबीवीपी दिल्ली के प्रान्त मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ में भारी बहुमत से एबीवीपी को चुनने के लिए हम छात्रों का धन्यवाद करते हैं. डूसू चुनाव के पहले जो घोषणा पत्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जारी किए हैं, हम उस पर शीघ्र काम करना शुरू करेंगे. छात्रों के हक की आवाज निरंतर उठाते रहेंगे.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सकारात्मक कार्यों के कारण हमें भारी बहुमत से जीत मिली है. यह जीत अभाविप की कैम्पस में सक्रियता को दिखाता है कि किस प्रकार दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विचार पर भरोसा रखते हैं.