दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi University: ABVP ने कई मांगों को लेकर 56 कॉलेजों के प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन - ABVP ने कई मांगों को लेकर प्रिंसिपल को दिया ज्ञापन

खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के प्रिंसिपल को परीक्षा और परिणाम संबंधित कई मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है. इसमें एबीवीपी कॉलेज इकाइयों ने असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन (assignment based assessment) की आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग की है.

Delhi University
Delhi University

By

Published : Jun 4, 2021, 5:47 AM IST

नई दिल्ली:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के प्रिंसिपल को परीक्षा और परिणाम संबंधित कई मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है. इसमें एबीवीपी कॉलेज इकाइयों ने असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन (assignment based assessment) की आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग की है जिससे कि जो छात्र महामारी के कारण अभी तक असाइनमेंट नहीं जमा कर पाए हैं उन्हें एक और मौका मिल सके. इसके अलावा परीक्षा शुल्क और वार्षिक शुल्क वापस करने की मांग की है. साथ ही छात्रों को ई-लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध कराने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें-DU Admission: 15 जुलाई से शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया, मेरिट के आधार पर होगा एडमिशन

विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी ने कॉलेजों के प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन
वहीं एबीवीपी की कॉलेजों की इकाई के द्वारा 56 कॉलेजों के प्रिंसिपल को सौपे गए ज्ञापन में ऑनलाइन माध्यम में अटेंडेंस को आंतरिक मूल्यांकन से हटाए जाने, दिव्यांग छात्रों के लिए लिपिका कोष आवंटित करने की मांग की है. साथ ही कहा कि फाइनल ईयर के जिन छात्रों की परीक्षा 7 जुलाई से होनी है उसमें उन्हें उत्तर पुस्तिका अपलोड करने के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग की है. साथ ही कहा कि यदि किसी कारणवश छात्र परीक्षा से वंचित रह जाते हैं तो उन्हें एक और मौका दिया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details