नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एबीवीपी के छात्रों ने शाहबाद डेयरीइलाके में हुए नाबालिग लड़की की हत्या के मामले के विरोध में जस्टिस मार्च निकाला है. एबीवीपी के छात्रों ने जेएनयू कैंपस के गंगा ढाबा से यह मार्च निकाला और साबरमती t-point तक गए. काफी संख्या में छात्र और छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया. मार्च से पहले एबीवीपी द्वारा एक पोस्टर भी जारी किया गया था. उसमें लिखा था कि कब तक हिंदू लड़कियों का इस तरह से हत्या होता रहेगा?.
एबीवीपी इस हत्या को लव जिहाद से जोड़कर देख रही है और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रही है. पूरे प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होंने नारेबाजी के दौरान कहा कि लड़की के हत्यारे को फांसी की सजा दी जानी चाहिए, तभी जाकर इंसाफ मिलेगा.
लोगों को जागरूक होने की जरूरत:आरोपी साहिल जिस तरह से लड़की को सरेआम चाकुओं से गोद रहा था. उसके सिर पर पत्थर से वार कर रहा था. उस वक्त कई लोग वहां से गुजर रहे थे, लेकिन किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की. एबीवीपी छात्रों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा.