दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DUSU Election 2023: डूसू चुनाव के लिए ABVP ने संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी, देखें लिस्ट - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

DU Student Union Election 2023: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. अब इन्हीं नामों में से डीसी सेंट्रल पैनल के अंतिम चार नाम तय होंगे.

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 27, 2023, 8:08 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के साथ ही विद्यार्थी परिषद सोमवार से दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में जिन 52 कॉलेजों व विभागों से वोट डाले जाने हैं, वहां अपना प्री-कैंपेन शुरू कर देगी.

संभावित प्रत्याशियों सूची: तुषार डेढ़ा, वैभव चौधरी, सुशांत धनकड़, आशीष सिंह, अंकिता बिश्वास, मुस्कान बेदी, अपराजिता, राहुल डेढ़ा, अमन कपासिया, हिमांशु नागर, सचिन बैसला,भानु प्रताप सिंह, सारांश भाटी, बालकिशन चौधरी, रिषभ चौधरी, ऋषिराज सिंह, आकाश यादव हैं, इन्हीं नामों में से डीसी सेंट्रल पैनल के अंतिम चार नाम तय होंगे. इन छात्र नेताओं को अलग-अलग समूहों में बांटकर एक साथ सभी कॉलेजों में अभाविप का प्री-कैंपेन शुरू होगा.

" दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरी तरह तैयार है, हम छात्रों के बीच से मुद्दों की समझ रखने वाले संभावित डूसू प्रत्याशियों के माध्यम से अभाविप का स्टूडेंट सेन्ट्रिक एजेंडा दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच रखेंगे. छात्र-छात्राओं से संवाद के आधार पर शीघ्र ही जिम्मेदार तथा प्रभावी डूसू के लिए अभाविप अपना घोषणापत्र जारी करेगी."

हर्ष अत्री, प्रदेश मंत्री अभाविप दिल्ली

प्री कैंपेन भी शुरू होगा:संभावित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोमवार अपना प्री-कैंपेन शुरू कर देगी. चुनाव प्रचार को प्रभावी बनाने के लिए अभाविप ने दिल्ली भर में फैले डीयू के कॉलेजों को 7 क्षेत्रों में विभाजित किया है. यहां पर एक साथ व्यापक स्तर पर छात्र-छात्राओं के साथ अभाविप संवाद करेगी. इसके साथ डूसू चुनाव के लिए अभाविप का एजेंडा रखेगी.

ये भी पढ़ें:

  1. ABVP ने दिल्ली युनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव समिति की घोषणा की, देखें लिस्ट
  2. Delhi University Student Union Election: 3 साल बाद DU छात्र संघ का चुनाव 22 सितंबर को, नोटिफिकेशन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details