दिल्ली

delhi

जेएनयू : कैंपस, लाइब्रेरी खोलने सहित कई मांगों को लेकर ABVP ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 27, 2021, 1:44 AM IST

दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में ABVP के कार्यकर्ताओं ने कैंपस, लाइब्रेरी, ढाबा आदि खोलने की मांगों को लेकर डीन ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

ABVP protest for demands including opening of campus and library in JNU delhi
कैंपस, लाइब्रेरी खोलने सहित कई मांगों को लेकर ABVP ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कैंपस, लाइब्रेरी, ढाबा आदि खोलने की मांगों को लेकर डीन ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन डीन को भी सौंपा है.

कैंपस, लाइब्रेरी खोलने सहित कई मांगों को लेकर ABVP ने किया प्रदर्शन
कैंपस लाइब्रेरी खोलने की मांगवहीं डीन ऑफिस के बाहर प्रदर्शन को लेकर ABVP जेएनयू अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने कहा कि हम लगातार छात्र हितों के लिए लड़ते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां पूरे देश भर में कॉलेज विश्वविद्यालय खुल रहे हैं. वहीं जेएनयू प्रशासन लाइब्रेरी और रीडिंग रूम तक नहीं खोल पा रही है. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि लाइब्रेरी एंड रीडिंग रूम को जल्द से जल्द खोला जाए. इसके अलावा सभी ढाबे और कैंटीन को खोला जाए और सभी छात्रों को कैंपस वापस बुलाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details