नई दिल्ली:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में वर्तमान सत्र में सीयूईटी से प्रवेश लेने वाले छात्रों की सहूलियत के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी की है, जिससे छात्रों की मदद की जा सके. डीयू के लिए 6202627366, जेएनयू के लिए 8808508809, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के लिए 8340799704 एवं लालबहादुर शास्त्री नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी के लिए 8826905727 नंबर पर छात्र कॉल करके किसी समस्या या जानकारी से संबंधित सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
नई शिक्षा नीति के अनुसार, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से प्रवेश कराया जा रहा है. पिछले वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अलग-अलग विश्वविद्यालयों एवं शैक्षिक संस्थानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. इस बार भी एबीवीपी ने 15 जुलाई को सीयूईटी यूजी के परिणाम घोषित होते ही दिल्ली के विभिन्न संस्थान जैसे- "दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत संस्थान, जामिया मिलिया इस्लामिया के लिए संयुक्त रूप से हेल्पलाइन नंबर जारी किया.