दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ABVP ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर - सीयूईटी से प्रवेश लेने वाले छात्रों की सहूलियत

एबीवीपी ने दिल्ली के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में वर्तमान सत्र में सीयूईटी से प्रवेश लेने वाले छात्रों की सहूलियत के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी की है. इस नंबर पर कॉल कर के छात्र हर तरह की मदद पा सकते हैं.

delhi news
छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर

By

Published : Jul 16, 2023, 5:30 PM IST

नई दिल्ली:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में वर्तमान सत्र में सीयूईटी से प्रवेश लेने वाले छात्रों की सहूलियत के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी की है, जिससे छात्रों की मदद की जा सके. डीयू के लिए 6202627366, जेएनयू के लिए 8808508809, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के लिए 8340799704 एवं लालबहादुर शास्त्री नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी के लिए 8826905727 नंबर पर छात्र कॉल करके किसी समस्या या जानकारी से संबंधित सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

नई शिक्षा नीति के अनुसार, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से प्रवेश कराया जा रहा है. पिछले वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अलग-अलग विश्वविद्यालयों एवं शैक्षिक संस्थानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. इस बार भी एबीवीपी ने 15 जुलाई को सीयूईटी यूजी के परिणाम घोषित होते ही दिल्ली के विभिन्न संस्थान जैसे- "दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत संस्थान, जामिया मिलिया इस्लामिया के लिए संयुक्त रूप से हेल्पलाइन नंबर जारी किया.

बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय में सीएसएएस कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के तहत प्रवेश होगा, जिसकी प्रक्रिया सामान्य से थोड़ी जटिल है. ऐसे में डीयू आने वाले छात्रों को उलझन का सामना करना पड़ सकता है. अन्य विश्वविद्यालय में भी सीयूईटी के बाद भी अपने संस्थान का फार्म भरने के पश्चात ही प्रवेश मिलेगा. ऐसे में छात्रों को हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से काफी सहूलियत मिलेगी.

छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर

प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का लक्ष्य व नारा है 'ठीक करेंगे पांच काम प्रवेश, परीक्षा, पाठ्यक्रम, परिसर और परिणाम’, जिसके फलस्वरूप एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रत्येक वर्ष नव प्रवेशी छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करते हैं और हेल्प डेस्क लगाते हैं. जिससे परोक्ष व अपरोक्ष दोनों स्थितियों में छात्रों की हरसंभव मदद की जा सके. एबीवीपी ने एनटीए के चेयरमैन को सीयूईटी यूजी के परिणाम जारी करने से संबंधित ज्ञापन सौंपा था.

ये भी पढ़ें :CUET UG results announced : 22 हजार उम्मीदवारों को 100 परसेंटाइल मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details