दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ABVP कर रहा छात्रों की मदद, 20 पाठ्यक्रमों में चला रहा क्रैश कोर्स - ABVP कर रहा छात्रों की मदद

दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले की प्रक्रिया या तो शुरू हो गई है या शुरू होने वाली है. इसके लिए ABVP छात्रों की मदद कर रहा है.

abvp is helping students
ABVP कर रहा छात्रों की मदद

By

Published : Jul 24, 2021, 9:04 AM IST

Updated : Jul 24, 2021, 10:10 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले की प्रक्रिया या तो शुरू हो चुकी है या शुरू होने वाली है. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय में अगले सप्ताह परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही है. वहीं दाखिले की प्रक्रिया के दौरान एबीवीपी (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad)छात्रों की दाखिले की प्रक्रिया में मदद करेगी.

ABVP के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने बताया कि कोरोना की वजह से दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है, लेकिन ABVP दाखिले में छात्रों की मदद के लिए तत्पर है. सिद्धार्थ का कहना है कि पीजी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए क्रैश कोर्स भी शुरू कर दिया गया है. इनमें जेएनयू (Jawaharlal Nehru University)और डीयू (Delhi University)को मिलाकर लगभग 20 पाठ्यक्रमों में क्रैश कोर्स चल रहा है. वहीं लगभग 3 हजार छात्र ABVP के पोर्टल से जुड़कर प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.

ABVP कर रहा छात्रों की मदद.

ये भी पढ़ें: अब एमफिल में नहीं होंगे एडमिशन, 1 अगस्त से शुरू हो सकती है JNU में दाखिले की प्रक्रिया

सिद्धार्थ यादव का कहना है कि जल्द ही ABVP की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. इस हेल्पलाइन नंबर पर छात्र दाखिले से जुड़ कोई भी सवाल पूछ सकेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर साल की तरह डीयू के नॉर्थ कैंपस में एक ऑफलाइन हेल्प डेस्क भी लगाया जाएगा, जिससे कि अगर कोई छात्र विश्वविद्यालय किसी प्रकार की सहायता के लिए पहुंचता है तो उसकी दाखिले से जुड़ी समस्या का निदान किया जा सके.

ये भी पढ़ें: हाउस टैक्स जमा करने की ऑनलाइन प्रक्रिया से करदाता परेशान, ऑफलाइन जारी रखने की मांग

बता दें कि, दाखिले की प्रक्रिया के दौरान छात्र संगठन विश्वविद्यालय में आने वाले नए छात्रों को अपने संगठन से दाखिले के दौरान जोड़ने का भी प्रयास करते हैं. वहीं इस सवाल पर ABVP के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि हमें खुशी होगी कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और अन्य विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले छात्र अगर हमारे संगठन से जुड़ते हैं.

Last Updated : Jul 24, 2021, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details