नई दिल्ली:दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले की प्रक्रिया या तो शुरू हो चुकी है या शुरू होने वाली है. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय में अगले सप्ताह परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही है. वहीं दाखिले की प्रक्रिया के दौरान एबीवीपी (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad)छात्रों की दाखिले की प्रक्रिया में मदद करेगी.
ABVP के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने बताया कि कोरोना की वजह से दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है, लेकिन ABVP दाखिले में छात्रों की मदद के लिए तत्पर है. सिद्धार्थ का कहना है कि पीजी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए क्रैश कोर्स भी शुरू कर दिया गया है. इनमें जेएनयू (Jawaharlal Nehru University)और डीयू (Delhi University)को मिलाकर लगभग 20 पाठ्यक्रमों में क्रैश कोर्स चल रहा है. वहीं लगभग 3 हजार छात्र ABVP के पोर्टल से जुड़कर प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अब एमफिल में नहीं होंगे एडमिशन, 1 अगस्त से शुरू हो सकती है JNU में दाखिले की प्रक्रिया