दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एबीवीपी ने हॉस्टल पीजी में किया जनसंपर्क, छात्र-छात्राओं ने रक्षासूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन - Delhi University Student Union Election Issues

दिल्ली विवि छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पीजी और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान हर्षोल्लास के साथ ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 10:29 PM IST

नई दिल्ली :रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों के आस-पास स्थित क्षेत्रों के पीजी व छात्रावासों में रह रहे छात्र-छात्राओं से बुधवार को संपर्क किया. इस दौरान हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन मनाया. 22 सितंबर को प्रस्तावित दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर अभाविप के नेतृत्व में पिछले वर्षों में जो छात्र हितों में सार्थक प्रयास रहे हैं, उन्हें छात्रों के बीच रखा गया.

इसके साथ ही आगामी चुनावों के मुद्दों पर छात्रों के साथ चर्चा हुई. रक्षाबंधन के मौके पर कार्यकर्ताओं ने सभी को रक्षा करने का आश्वासन दिया और रक्षासूत्र बांधा. जनसंपर्क अभियान के दौरान पूरे कॉलेज की समय सीमा के बीच छात्रों के हित के लिए काम करने का वादा किया.

रक्षाबंधन के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्रों को शुभकामनाएं दी. मौके पर परिसर में सकारात्मक छात्रसंघ संस्कृति के निर्माण में सबकी भूमिका निर्वहन का आह्वान किया गया. दिल्ली विश्वविद्यालय का वातावरण रचनात्मकता के साथ किस प्रकार बेहतर बनाया जाए तथा सार्थक संवाद के माध्यम से किस प्रकार विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं का समाधान किया जाए इस पर चर्चा की गई. छात्रसंघ चुनाव में सभी छात्र-छात्राओं की भागीदारी रहे, मत प्रतिशत बढ़े, इसके लिए सभी के सुझावों को व्यवस्थित तरीके से चुनावी मुद्दों में शामिल किया जा गया.

ये भी पढ़ें:DUSU Election 2023: डूसू चुनाव के लिए ABVP ने संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी, देखें लिस्ट

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में रह रहे छात्र-छात्राओं से संपर्क कर रही है. इस छात्रसंघ चुनाव को किन आधार पर लड़ा जाना चाहिए और किन मुद्दों को प्रमुखता से उठाना चाहिए, इन सभी पहलुओं पर अभाविप दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ता छात्र-छात्राओं से संवाद कर एक समावेशी मुद्दा तैयार कर रहे हैं. इन चर्चाओं के आधार पर अभी तक छात्रावास, महिला सुरक्षा तथा अकादमिक विषय सम्मिलित किए हैं. परिसर में व्याप्त समस्याओं पर छात्र आंदोलन की वृहद योजना तैयार की जा रही है.

ये भी पढ़ें :Delhi University Student Union Election: 3 साल बाद DU छात्र संघ का चुनाव 22 सितंबर को, नोटिफिकेशन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details