दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए अभाविप ने घोषित किए प्रत्याशी, जानिए उनके बारे में - चुनाव के लिए अभाविप ने घोषित किए प्रत्याशी

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन (डूसू) 2023 के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी सभी प्रत्याशियों की नाम घोषित कर दिए हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.

akhil bhartiya vidyarthi parishad
akhil bhartiya vidyarthi parishad

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 15, 2023, 7:47 PM IST

नई दिल्ली:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन (डूसू) 2023 चुनाव के लिए अभाविप ने क्रमश: अध्यक्ष, उपाध्याक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इसमें तुषार डेढ़ा को अध्यक्ष, सुशांत धनखड़ को उपाध्यक्ष, अपराजिता को सचिव तथा सचिन बैसला को संयुक्त सचिव पद के लिए प्रत्याशी नामित किया गया है.

अभाविप के अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी तुषार डेढ़ा ने कहा, 'अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक करने, छात्राओं की सुरक्षा, उचित प्रतिनिधित्व और सस्ती शिक्षा आदि विषयों को उठाएगी.' वहीं अभाविप के दिल्ली प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि अभाविप छात्रसंघ के चुनाव को एक उत्सव को रूप में मनाती है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को परिषद प्रमुखता से उठाता आया है. अब तक कैंपेन के दौरान नया हॉस्टल बनाने, सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन लगाने और स्पोर्ट्स की सुविधाएं बेहतर करने जैसे मुद्दे सामने आए हैं. इन्हें हम पूरा करने पर काम करेंगे. आइए जानते हैं अभाविप द्वारा नामित किए गए प्रत्याशियों के बारे में.

तुषार डेढ़ा:अभाविप अध्यक्ष प्रत्याशी तुषार डेढा मूलत: दिल्ली के निवासी हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र एवं राजनीति शास्त्र विषय से बैचलर्स की डिग्री ली है. साथ ही राष्ट्रीय कैडेट कोर का सी सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर चुके हैं. वर्तमान में वह दिल्ली विश्वविद्यालय के बुद्धिस्ट स्टडीज विभाग में अध्ययनरत हैं.

सुशांत धनखड़:वह मूलत: झज्जर, हरियाणा के रहने वाले हैं और उन्होंने सत्यवती कॉलेज (इवनिंग) अंग्रेजी ऑनर्स में स्नातक किया है. सात ही वह पिस्टल शूटिंग में स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीत चुके हैं और फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय के बुद्धिस्ट स्टडीज विभाग में अध्ययनरत हैं.

अपराजिता: वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर की निवासी हैं, जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास विषय में स्नातक पूर्ण किया है. वर्तमान में वह दिल्ली विश्वविद्यालय के बुद्धिस्ट स्टडीज विभाग में अध्ययनरत हैं.

सचिन बैसला:सचिन बैसला मूलत: बागपत, यूपी के रहने वाले हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से विधि की शिक्षा ग्रहण की है. वह 2016 में रामानुज कॉलेज छात्रसंघ में सेंट्रल काउंसलर पद पर चुनाव जीत चुके हैं और वर्तमान में बुद्धिस्ट स्टडीज में स्नातकोत्तर के छात्र हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की क्या है प्लानिंग, जानें

यह भी पढ़ें-DUTA Election 2023: शिक्षक संगठनों ने किए अपनी अपनी जीत के दावे, ये वादे पूरे, ये रहे अधूरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details