नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में जैसे-जैसे छात्र संघ के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे छात्र संगठन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. बुधवार को जहां स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआई) के द्वारा नॉर्थ कैंपस के आर्ट्स फैकल्टी में छात्र रैली आयोजित होनी है. वहीं, एबीवीपी ने भी ऐलान किया है कि वह बुधवार को यानी आज विशाल छात्र गर्जना रैली करेंगे. एक दिन में ही दो-दो छात्र संगठन रैली करेंगे तो आपस में भिड़ने और बवाल होने की संभावना भी बढ़ गई है.
दरअसल, दोनों छात्र संगठन की रैली का समय भी करीब एक बजे का तय किया गया है. हालांकि, दोनों संगठन की रैली को देखते हुए मौके पर दिल्ली पुलिस भी मौजूद रहेगी. आइए जानते हैं रैली निकालने के पीछे इनकी क्या मांग है.
एबीवीपी की गर्जना रैली में क्या है मांग
- कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करना
- कॉलेज में एनसीसी प्रशिक्षण की व्यवस्था
- सभी कॉलेजों में छात्राओं के लिए हॉस्टल की सुविधा
- विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के लिए विशेष बस सेवा
- स्नातकोत्तर छात्रों के लिए एक कोर्स एक शुल्क लागू करवाने
- कॉलेज कैंटीनों में भोजन की गुणवत्ता में सुधार
- विश्वविद्यालय परिसर में स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति
- सभी कॉलेजों में प्लेसमेंट सेल की स्थापना करवाने
एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने बताया कि बीते दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान छात्राओं के लिए हॉस्टल खोलने, सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने, सुरक्षा मजबूत करने तथा स्पोर्ट्स की सुविधाएं बेहतर करने जैसे विभिन्न मांगों को उठाया गया. यह प्रदर्शन सभी कॉलेजों के मुख्य द्वार पर हुआ जहां बड़ी संख्या में संबंधित कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र बेहतर सुविधाओं के अभाव में लगातार परेशान हो रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेजों के प्रशासन तथा दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन से माँग करती है कि छात्रों की समस्याओं को बारीकी से समझा जाए तथा उन समस्याओं का निवारण शीघ्र ही किया जाए.