दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU: ABVP ने लेफ्ट यूनिट पर सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन बाधित करने का लगाया आरोप - जेएनयू का हॉस्टल मैनुअल

जेएनयू के प्रदर्शनकारी छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने पावर सप्लाई और इंटरनेट सेवा को बाधित कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को ठप कर दिया था. वहीं इस पूरे मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीबीपी) ने लेफ्ट यूनिट के नेतृत्व वाली जेएनयू छात्रसंघ की इस हरकत की निंदा की है.

JNU
जेएनयू

By

Published : Jan 5, 2020, 7:21 AM IST

Updated : Jan 5, 2020, 12:01 PM IST

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पिछले दो महीने से छात्र हॉस्टल मैनुअल और बढ़ी हुई फीस को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं 1 जनवरी से शुरू हुए विंटर सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन का भी जेएनयू छात्रसंघ ने बहिष्कार किया है. इसके अलावा इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने पावर सप्लाई और इंटरनेट सेवा को बाधित कर रजिस्ट्रेशन भी ठप कर दिया था. वहीं इस पूरे मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीबीपी) ने लेफ्ट यूनिटी के नेतृत्व वाली जेएनयू छात्रसंघ की इस हरकत की निंदा की है.

एबीवीपी ने लेफ्ट यूनिटी पर सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन बाधित करने का लगाया आरोप
लेफ्ट की गुंडागर्दी पर तत्काल लगे रोकवहीं इस पूरे मामले को लेकर एबीवीपी के जेएनयू इकाई अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने कहा कि लेफ्ट यूनिट के नेतृत्व में बनी जेएनयू छात्रसंघ की शुरू से हिंसक प्रवृत्ति देखने को मिल रही है, जिसका खामियाजा जेएनयू के आम छात्रों को उठाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस तरह हिंसा करके छात्रों को डराना लेफ्ट की गुंडागर्दी है. ऐसे में जरूरी है कि जेएनयू प्रशासन इस तरह की गुंडागर्दी पर जल्द से जल्द लगाम कसे.सुरक्षाकर्मी के साथ की मारपीटएबीवीपी जेएनयू इकाई सचिव मनीष जांगिड़ ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि जिस तरह विश्वविद्यालय के कम्युनिकेशन एंड इनफार्मेशन सिस्टम के ऑफिस को अपने कब्जे में लेकर इंटरनेट बंद कर दिया था. इससे हजारों छात्रों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बाधित हो गई थी. साथ ही उन्होंने बताया कि जब जेएनयू के सुरक्षाकर्मी ने उन्हें ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की.

परीक्षा का बहिष्कार कर रहे हैं छात्र
बता दें कि आंदोलनरत छात्रों ने मानसून सेमेस्टर परीक्षा का भी बहिष्कार किया था. साथ ही विंटर सेमेस्टर के लिए भी पंजीकरण करने से मना कर दिया है. ज्ञात हो कि 5 जनवरी विंटर सेमेस्टर के रेजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है.

Last Updated : Jan 5, 2020, 12:01 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details