नई दिल्ली:जेईई एडवांस 2020 के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया और परीक्षा नहीं दे पाए उनके लिए अच्छी खबर है. जॉइंट एडमिशन बोर्ड ( जेएबी ) की आपातकालीन बैठक के दौरान एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. जिसके तहत इन छात्रों को अगले साल परीक्षा देने का एक और मौका दिया जाएगा. यह फैसला कोविड-19 की असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए वन टाइम मेजर के तौर पर लिया गया है.
जेईई एडवांस 2020: इल साल चूक गए तो अगले साल परीक्षा दे सकेंगे छात्र - JAB Emergency Meeting
जेईई एडवांस 2020 के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया और परीक्षा नहीं दे पाए, अब वे अगले साल परीक्षा दे सकेंगे. यह फैसला जॉइंट एडमिशन बोर्ड ( जेएबी) की आपातकालीन बैठक के दौरान लिया गया है.
दरअसल, आईआईटी दिल्ली द्वारा आयोजित जेईई एडवांस 2020 की परीक्षा में इस बार काफी कम अभ्यर्थी शामिल हो सके. ऐसे में जो आवेदनकर्ता छात्र किन्ही कारणों से परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उन्हें यह परीक्षा देने का एक और मौका मिलेगा. जेएबी की आपातकालीन बैठक के दौरान लिए गए फैसले के तहत जेईई एडवांस 2020 के लिए रजिस्टर्ड छात्र जो छात्र कोविड-19 पॉजिटिव होने या किन्हीं अन्य वजहों के चलते परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाए थे, उन्हें जेईई एडवांस 2021 में बैठने की इजाजत दी जाएगी.
इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि इन उम्मीदवारों को जेईई मेन 2021 की परीक्षा क्वालीफाई करने की बाध्यता नहीं होगी. साथ ही जेईई एडवांस 2020 में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र जेईई मेंस 2021 में बैठ सकेंगे.