नई दिल्ली:नवरात्रि के तीसरे दिन माता कालकाजी मंदिर में हजारों भक्त दर्शन करने पहुंचे. नवरात्रि के तीसरे दिन मां कालका को लाल रंग के फूलों से सजाया गया. मंदिर में माता की भव्य आरती की गई. नवरात्र शुरू होने के दिन से ही भक्त अहले सुबह यहां पहुंच जाते हैं और माता ते दर्शन के लिए लाईन में लग जाते हैं. हजारों भक्त प्रतिदिन कालकाजी मंदिर पहुंच रहे हैं और मां कालका के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.
24 घंटे पहुंच रहे हैं भक्त:कालकाजी मंदिर में यू तो सालों भर भक्तों का ताता लगा रहता है लेकिन नवरात्रों में विशेष रूप से लाखो भक्त कालकाजी मंदिर में माता कालका के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. भक्त दिल्ली सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचते हैं. नवरात्र के दौरान भक्तों का मंदिर में 24 घंटे आना जाना लगा हुई है. मंदिर पहुंच कर लोग माता के भव्य रूप का दर्शन कर रहे हैं. सबसे अधिक भीड़ सुबह के तीन चार बजे से दस बजे तक और फिर शाम के आरती के वक्त दिखाई देती है.