नई दिल्ली: राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पा चुकी आम आदमी पार्टी के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा. दो राज्यों में सरकार बनाने के बाद पार्टी का लोकसभा में भी खाता खुल गया है. दरअसल जालंधर सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में आप उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने जीत हासिल की है. इस जीत के बाद से ही दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है और कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दे रहे हैं. वहीं दिल्ली के विधायक और मंत्री भी पार्टी ऑफिस पहुंचकर जीत में शरीक हो रहे हैं. इधर पंजाब के सीएम भगवंत मान भी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके पर आवास पहुंचे, जिसके बाद दोनों साथ में पार्टी कार्यालय आए. यहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इसके बाद दोनों मुख्यमंत्री मीडिया से रूबरू हुए.
इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, यह बहुत बड़ी जीत है. इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है, जिस पर वह 50 सालों से जीत रही है. आम आदमी पार्टी कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाकर जीती है. उन्होंने कहा कि हम काम की राजनीति करते हैं, न कि जाति और धर्म की. पंजाब में जब से हमारी सरकार बनी है, तब से भगवंत मान लोगों के लिए काम कर उनकी समस्या का समाधान कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जालंधर का मूड पूरे पंजाब में दिखाई देता है. जालंधर सीट पर जीत के लिए मैं जनता को धन्यवाद करता हूं. इस जीत ने बता दिया पंजाब में भगवंत मान की सरकार अच्छा काम कर रही है.